IND vs BAN Test Series: बांग्लादेश की टीम का हुआ एलान, इस धाकड़ बल्लेबाज को मिली जगह
IND vs BAN Test Series: बांग्लादेश की टीम जल्द ही भारत दौरे पर आने वाली है। भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs BAN Test Series) खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला 19 सितंबर से शुरू होगा। इस दौरे के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का एलान कर दिया। पाकिस्तान को हराकर बांग्लादेश की टीम अब भारत में अपना दमखम दिखाने आ रही है। बांग्लादेश की इस टीम में एक बदलाव किया गया है। जबकि टीम की कमान नजमुल हुसैन शान्तों को ही सौंपी गई है।
इस धाकड़ बल्लेबाज को मिली जगह:
पाकिस्तान को उसके घर में 2-0 से टेस्ट सीरीज में हराने के बाद बांग्लादेश का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। भारत दौरे के लिए बांग्लादेश की टीम में एक बदलाव किया गया है। बांग्लादेश की टीम में अनकैप्ड बल्लेबाज जैकर अली अनिक को टेस्ट टीम में शामिल किया है। जैकर अली अनिक इससे पहले टी-20 क्रिकेट में खेल चुके हैं। घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें अब टेस्ट टीम में भी जगह मिल गई। जैकर अली अभी बांग्लादेश के लिए 17 टी-20 मैच खेल चुके हैं।
शोरफुल इस्लाम चोट के कारण टीम से बाहर:
भारत के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश टीम के लिए बुरी खबर हैं। उनके प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ शोरफुल इस्लाम चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। उनके बाहर होने से तस्कीन अहमद, हसन महमूद और नाहिद राणा पर तेज़ गेंदबाज़ी का पूरा दारोमदार रहेगा। बता दें बांग्लादेश की टीम आखिरी बार टेस्ट सीरीज के लिए भारत 2019-20 में आई थी, जिसमें टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 2-0 से हराया था।
भारत दौरे के लिए बांग्लादेश की टीम:
नजमुल शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी मिराज, जैकर अली अनिक, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, तैजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन, खालिद अहमद
ये भी पढ़ें: WI vs SA 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच में गेंदबाज़ों ने मचाया कहर, एक दिन में गिरे 17 विकेट