मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

IND vs BAN Warm Up: टीम इंडिया का अभ्यास मैच में बांग्लादेश से होगा मुकाबला, खिलाड़ियों ने नेट पर बहाया पसीना

IND vs BAN Warm Up: टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया अपनी तैयारियों में जुट चुकी है। भारतीय टीम शनिवार (1 जून) को बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने उतरेगी। इस मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को...
06:58 PM May 31, 2024 IST | Surya Soni

IND vs BAN Warm Up: टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया अपनी तैयारियों में जुट चुकी है। भारतीय टीम शनिवार (1 जून) को बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने उतरेगी। इस मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को नेट (IND vs BAN Warm Up) पर कई घंटों तक जमकर पसीना बहाया। भारतीय टीम के इस अभ्यास सत्र में कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विकेटकीपर ऋषभ पंत तक नज़र आए। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग सेशन में बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी के साथ फील्डिंग पर भी फोकस रखा।

सबसे पहले हुई कैचिंग प्रेक्टिस:

किसी भी टीम के लिए बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के साथ फील्डिंग भी मैच जीतने के लिए बेहद जरुरी है। कई बार देखने को मिलता है कि बड़ी-बड़ी टीमें ख़राब फील्डिंग के कारण मैच हार जाती है। इसी चीज़ को ध्यान में रखते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने सबसे पहले कैचिंग प्रेक्टिस में हिस्सा लिया। जबकि ऋषभ पंत विकेटों के पीछे कैचिंग अभ्यास करते हुए दिखाई दिए। इस समय टीम इंडिया के पास दुनिया के बेहतरीन फील्डर मौजूद है।

रोहित-जायसवाल ने की बल्लेबाज़ी की प्रैक्टिस:

टीम इंडिया की इस विश्वकप में बल्लेबाज़ी मजबूत कड़ी मानी जा रही है। भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी में इस बार काफी गहराई नज़र आ रही है। यशस्वी जायसवाल ने ट्रेनिंग सेशन के दौरान पुल शॉट और कवर ड्राइव पर ज्यादा ध्यान लगाया। जायसवाल के अलावा कप्तान रोहित शर्मा सहित हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह और शुभमन गिल ने भी नेट पर बल्लेबाजी का जमकर अभ्यास किया। अभ्यास सत्र में पंड्या ने काफी देर तक बल्लेबाज़ी की।

तेज़ गेंदबाज़ों को मिला मौका:

बता दें इस अभ्यास सत्र में बल्लेबाज़ों के बाद गेंदबाज़ों को भी भरपूर समय मिला। न्यूयॉर्क में की इन पिचों पर गेंदबाज़ों को काफी उछाल मिलने की संभावनाएं हैं। ऐसे में रोहित शर्मा ने अपने पेस अटैक को अभ्यास का पूरा मौका दिया। बता दें कप्तान रोहित शर्मा ने अपने तेज़ गेंदबाज़ों की गेंदों पर अभ्यास किया। वहीं स्पिन गेंदबाज़ी में रविंद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल ने भी खूब देर तक बल्लेबाज़ों को अपनी फिरकी से परेशान किया।

ये भी पढ़ें:  कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी बार बना चैंपियन, सनराइजर्स हैदराबाद को मिली करारी शिकस्त

Tags :
hardik pandya india trainingICC T20 World Cup 2024india cricket team training new yorkindia training cricket new yorknassau county cricket ground IndiaT20 World Cup 2024T20 World Cup 2024 HINDI NEWST20 World Cup 2024 LATEST UPDATEST20 World Cup 2024 NEWST20 World Cup 2024 TEAM INDIA

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article