मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

IND vs BAN Warm Up: भारत और बांग्लादेश के बीच वॉर्म-अप मुकाबला आज, जानिए लाइव प्रसारण से लेकर ये ख़ास जानकारियां...

IND vs BAN Warm Up: टी-20 विश्वकप की रविवार से शुरुआत होने जा रही है। सभी टीमें अपने विश्वकप के मैचों से पहले अभ्यास मैच में हिस्सा ले रही हैं। इसी क्रम में टीम इंडिया भी विश्वकप के मुकाबलों से...
02:12 PM Jun 01, 2024 IST | Surya Soni

IND vs BAN Warm Up: टी-20 विश्वकप की रविवार से शुरुआत होने जा रही है। सभी टीमें अपने विश्वकप के मैचों से पहले अभ्यास मैच में हिस्सा ले रही हैं। इसी क्रम में टीम इंडिया भी विश्वकप के मुकाबलों से पहले बांग्लादेश के खिलाफ वार्मअप मैच खेलेगी। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला (IND vs BAN Warm Up) शनिवार (1 जून) को रात आठ बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। चलिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी ये जानकारियां...

कब- कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण:

बता दें आमतौर पर क्रिकेट में अभ्यास मैचों का लाइव प्रसारण किया नहीं जाता है। लेकिन आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में कुछ बड़ी टीमों के अभ्यास मुकाबलों का भी लाइव प्रसारण किया जाता है। भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश के बीच होने वाला ये वार्मअप मैच 1 जून को रात 8:00 बजे (भारतीय समयानुसार) पर खेला जाएगा। इस अभ्यास मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। जबकि डिज्नी हॉटस्टार ऐप पर इस मैच का ऑनलाइन लुफ्त उठा सकते हैं।

खिलाड़ियों ने अभ्यास मैच से पहले बहाया पसीना:

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले इस अभ्यास मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया। इस मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को नेट पर कई घंटों तक जमकर पसीना बहाया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विकेटकीपर ऋषभ पंत तक अभ्यास करते नज़र आए। ट्रेनिंग सेशन में खिलाड़ियों ने बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी के साथ फील्डिंग पर भी फोकस रखा।

टी-20 विश्व कप के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद हार्डी, महमूद उल्लाह रियाद, जैकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब।

ये भी पढ़ें:  कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी बार बना चैंपियन, सनराइजर्स हैदराबाद को मिली करारी शिकस्त

Tags :
IND vs BAN 2023IND vs BAN Live StreamingIND vs BAN MatchIND vs BAN T20India Bangladesh matchIndia vs Bangladesh 2023India vs Bangladesh Live StreamingIndia vs Bangladesh SeriesIndia vs Bangladesh T20

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article