भारत और कनाडा के बीच मुकाबले पर बारिश का साया, जानिए प्लेइंग 11 से लेकर मौसम अपडेट की जानकारी...

IND vs CAN T20 WC: भारतीय टीम का टी-20 विश्वकप में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। अमेरिका की मुश्किल पिचों पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज की। अब भारत का आखिरी लीग मुकाबला...
भारत और कनाडा के बीच मुकाबले पर बारिश का साया  जानिए प्लेइंग 11 से लेकर मौसम अपडेट की जानकारी

IND vs CAN T20 WC: भारतीय टीम का टी-20 विश्वकप में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। अमेरिका की मुश्किल पिचों पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज की। अब भारत का आखिरी लीग मुकाबला (IND vs CAN T20 WC) शनिवार को कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा में खेला जाएगा। इस मैच में जीत के साथ भारत सुपर-8 में एंट्री करना चाहेगी। टीम इंडिया ने अपने पहले तीन मैचों में आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका को हराकर ग्रुप में पहला स्थान बरक़रार रखा है।

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में होगा बदलाव..?

कनाडा के खिलाफ टीम इंडिया अपने सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकती है। इसमें जसप्रीत बुमराह से लेकर हार्दिक पंड्या का नाम शामिल है। जबकि बेंच स्ट्रेंथ के रूप में खिलाड़ियों का आज टेस्ट किया जा सकता है। कनाडा के खिलाफ आज होने वाले इस मुकाबले में ओपनर बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल को टीम में मौका मिल सकता है। जबकि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल में से एक आज टीम में शामिल किया जा सकता है।

इस मैच पर बारिश का साया:

अमेरिका में पिछले कई दिनों से ओवर कास्ट कंडीशन बनी हुई है। भारत और कनाडा के बीच आज होने वाला यह मुकाबला फ्लोरिडा में खेला जाएगा। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज फ्लोरिडा में बारिश होने की संभावना प्रबल मानी जा रही है। पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। बताया जा रहा है कि दोपहर बाद शाम तक भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में अगर बारिश हुई तो मैच में खलल पड़ सकती है।

दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग 11:

भारत: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, संजू सैमसन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।

कनाडा: आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किर्टन, श्रेयस मोव्वा, रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर (कप्तान), डिलन हेइलिगर, कलीम सना, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डन।

ये भी पढ़ें: पापुआ न्यू गिनी को हरा सुपर-8 में पहुंची अफगानिस्तान, अब वेस्टइंडीज से होगी भिड़ंत

Tags :

.