टीम इंडिया ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त

IND vs ENG 1st ODI: नागपुर में खेले गए पहले वनडे में भरता ने इंग्लैंड को 4 विकेट से मात दी। टीम इंडिया ने अपने खिलाड़ियों (IND vs ENG 1st ODI) के शानदार प्रदर्शन के चलते वनडे सीरीज का भी...
टीम इंडिया ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया  सीरीज में 1 0 से बनाई बढ़त

IND vs ENG 1st ODI: नागपुर में खेले गए पहले वनडे में भरता ने इंग्लैंड को 4 विकेट से मात दी। टीम इंडिया ने अपने खिलाड़ियों (IND vs ENG 1st ODI) के शानदार प्रदर्शन के चलते वनडे सीरीज का भी जीत से ही आगाज किया है। नागपुर में मिली जीत के बाद टीम इंडिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में भारत के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 87 रनों की पारी खेली। जबकि ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 52 रनों की पारी खेली।

बल्लेबाज़ों का शानदार प्रदर्शन

इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। पहले दो विकेट जल्दी गिरने के बावजूद टीम इंडिया ने इंग्लैंड को आसानी से हरा दिया। इस मैच में उपकप्तान शुभमन गिल ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए 87 रन बनाए। उनके अलावा श्रेयस अय्यर तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए 36 गेंदों पर 59 रन बनाए। इन दोनों के अलावा अक्षर पटेल ने 52 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

इंग्लैंड के बल्लेबाज़ फिर हुए फेल

टी-20 में मिली हार के बाद एक बारे फिर इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों का खराब प्रदर्शन रहा है। इंग्लैंड के बल्लेबाज़ इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। तेज़ी से बल्लेबाज़ी करने के चक्कर में मेहमान टीम के बल्लेबाज़ों ने अपने विकेट गंवा दिए थे। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने 249 रनों का टारगेट रखा था। गिल और अक्षर पटेल के बीच चौथे विकेट के लिए 108 रनों के साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया ने यह मैच 66 गेंद पहले ही अपने नाम किया।

रोहित शर्मा का बल्ला फर नहीं चला

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने पहले वनडे मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की। लेकिन इसके बावजूद भारतीय फैंस की चिंता कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले विराट कोहली चोट के कारण इस मैच में खेल नहीं पाए। इसके बाद बल्लेबाज़ी में कप्तान रोहित शर्मा का फ्लॉप शो फिर देखने को मिला। रोहित शर्मा इस मैच में सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :

.