भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला आज, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
IND vs ENG 1st ODI: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट के अभियान को शुरू करने जा रही हैं। दोनों टीमों के बीच कई दिनों बाद वनडे क्रिकेट मुकाबला (IND vs ENG 1st ODI) खेला जाएगा। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरूवार को नागपुर में खेला जाएगा। इस मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया और जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम उतरेगी। चलिए जानते हैं इस मैच कैसा रहेगा मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट...
नागपुर की पिच रिपोर्ट
बता दें तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (VCA Stadium) में आयोजित होने जा रहा है। इस पिच पर बल्लेबाज़ों को काफी मदद मिलती हैं। अगर बात करें इस स्टेडियम के औसत स्कोर की तो वनडे क्रिकेट में यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 288 रन रहा है। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अब तक हुए 9 वनडे मैचों में से 3 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। जबकि 6 मैचों में टारगेट का दूसरी बल्लेबाज़ी वाली टीम को जीत मिली है।
कैसा रहेगा नागपुर का मौसम
नागपुर की पिच रिपोर्ट के साथ फैंस को मौसम का हाल जानना बेहद जरुरी रहता हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले वनडे मैच में बारिश की खलल की कोई संभावना नज़र नहीं आ रही हैं। मैच वाले दिन यानी 6 फरवरी को मौसम साफ रहेगा और तापमान 31 डिग्री रहेगा। आज नागपुर में मौसम पूरी तरह साफ रहने का अनुमान है। ऐसे में क्रिकेट फैंस एक और क्रिकेट मुकाबले का पूरा आनंद उठा पाएंगे।
वनडे सीरीज में दोनों टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद। शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल।
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), जो रूट, फिलिप सॉल्ट, हैरी ब्रुक, बेन डकेट, जेमी स्मिथ, जेकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, आदिल राशिद, मार्क वुड, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर और गस एटकिंसन।
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर