मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IND vs ENG 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह वनडे मुकाबला (IND vs ENG 2nd ODI) बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। तीन...
09:40 PM Feb 08, 2025 IST | Akbar Mansuri

IND vs ENG 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह वनडे मुकाबला (IND vs ENG 2nd ODI) बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। इस मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया और जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम उतरेगी। चलिए जानते हैं इस मैच कैसा रहेगा मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट...

कटक की पिच रिपोर्ट

बता दें तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में आयोजित होने जा रहा है। इस पिच पर बल्लेबाज़ों को काफी मदद मिलती हैं। स्पिन गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है। अगर बात करें इस स्टेडियम के औसत स्कोर की तो वनडे क्रिकेट में यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 240 रन रहा है। बाराबती स्टेडियम में अब तक हुए 21 वनडे मैचों में से 8 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। जबकि 11 मैचों में टारगेट का दूसरी बल्लेबाज़ी वाली टीम को जीत मिली है। दो मैच इस मैदान पर रद्द हुए है।

कैसा रहेगा कटक का मौसम

कटक की पिच रिपोर्ट के साथ फैंस को मौसम का हाल जानना बेहद जरुरी रहता हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे वनडे मैच में बारिश की खलल की कोई संभावना नज़र नहीं आ रही हैं। मैच वाले दिन यानी 9 फरवरी को मौसम साफ रहेगा और तापमान 32 डिग्री रहेगा। कटक में मौसम पूरी तरह साफ रहने का अनुमान है। ऐसे में क्रिकेट फैंस एक और क्रिकेट मुकाबले का पूरा आनंद उठा पाएंगे।

वनडे सीरीज में दोनों टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद। शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), जो रूट, फिलिप सॉल्ट, हैरी ब्रुक, बेन डकेट, जेमी स्मिथ, जेकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, आदिल राशिद, मार्क वुड, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर और गस एटकिंसन।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :
IND vs ENGIND vs ENG 2nd ODIIND vs ENG 2nd ODI live streamingIND vs ENG 2nd ODI match pitch reportIND vs ENG match dateIndia Vs Englandindia vs england 2nd odi

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article