मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टी-20 मुकाबला, जानें चेन्नई की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IND vs ENG 2nd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार (25 जनवरी) को टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की नज़र जीत के साथ सीरीज में बढ़त पर रहेगी। दोनों टीमों के कप्तान...
03:40 PM Jan 24, 2025 IST | Akbar Mansuri

IND vs ENG 2nd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार (25 जनवरी) को टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की नज़र जीत के साथ सीरीज में बढ़त पर रहेगी। दोनों टीमों के कप्तान इस मैच में जीत के लिए पूरी ताकत लगा देंगे। टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला (IND vs ENG 2nd T20) चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा। चलिए जानते हैं चेन्नई की पिच रिपोर्ट और मौसम का कैसा रहेगा हाल...

चेन्नई की पिच रिपोर्ट:

बता दें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज़ों को खूब सहायता रहती है। लेकिन इस पिच पर स्पिनर्स का भी बोलबाला देखने को मिलता है। अगर इस मैदान पर औसत स्कोर की बात करे तो यह पहली पारी में करीब 150 रन का रहता है। यहां टी20 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और चेज करने वाली टीम दोनों को समान रूप से सफलता मिली है। इस पिच पर भी दूसरी पारी में ओस फेक्टर काफी बड़ा रोल अदा करेगा।

कैसा रहेगा मौसम का हाल:

भारत में होने वाले मैचों में मौसम के हाल के बारे में भी फैंस को काफी चिंता रहती हैं। क्रिकेट मैच हर मैच से पहले मौसम के हाल की जानकारी भी लेना चाहते हैं। ऐसे में वो गूगल सर्च के जरिये मैच से पहले मौसम की जानकारी हासिल करते हैं। तो बता दें मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे पूरा मैच खेला जा सकेगा।

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें:

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल

इंग्लैंड की टीम: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.

ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुराने चेहरों पर खेला दांव

Tags :
IND vs ENG 2nd T20ind vs eng pitch reportind vs eng toss predictionindia vs england 2nd t20iMA Chidambaram Stadium Chennai RecordsMA Chidambaram Stadium Chennai StatsMA Chidambaram Stadium Chennai T20I Records

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article