इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाज़ी का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
IND vs ENG ODI: भारत और इंग्लैंड के 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। दोनों ही टीम इस सीरीज से चैंपियंस ट्रॉफी (IND vs ENG ODI) की तैयारियों को पुख्ता करने उतरेगी। नागपुर में खेले जा रहे पहले मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ का फैसला किया है। नागपुर में खेले जा रहे इस मैच में यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा पहली बार वनडे में खेलते नज़र आ रहे हैं। जबकि विराट कोहली इस मैच में चोट के कारण नहीं खेल पाए हैं।
शमी की वनडे टीम में वापसी
इस मैच में टीम इंडिया के लिए एक और अच्छी खबर सामने आ रही है। टीम इंडिया के स्टार पेसर मोहम्मद शमी एक बार फिर वनडे क्रिकेट में खेलते नज़र आ रहे हैं। इस मैच में भारतीय टीम दो तेज़ गेंदबाज़ों के साथ खेलने उतरी है। जिसमें मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी गेंदबाज़ के साथ हर्षित राणा अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं।
जायसवाल को भी मिला डेब्यू का मौका
टेस्ट क्रिकेट और टी-20 में धमाल मचाने वाले यशस्वी जायसवाल को वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला है। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में यशस्वी जायसवाल को शामिल किया गया है। इस मैच में वो रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नज़र आएंगे।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल (उपकप्तान), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।
इंग्लैंडः बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बैथेल, ब्राइडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद।
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर