मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

भारतीय टीम आखिरी मैच में कर सकती हैं कई बदलाव, शिवम दुबे की चोट ने बढ़ाई परेशानी

IND vs ENG: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है। इससे पहले मैच में भारतीय टीम ने पुणे में 15 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर...
05:32 PM Feb 02, 2025 IST | Akbar Mansuri

IND vs ENG: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है। इससे पहले मैच में भारतीय टीम ने पुणे में 15 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर कब्जा किया। अब टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड की टीम (IND vs ENG) जीत के साथ विदाई लेना चाहेगी। जबकि भारतीय टीम की नज़र सीरीज में 4-1 से बड़ी जीत पर रहेगी।

शिवम दुबे की चोट ने बढ़ाई परेशानी

पुणे में खेले गए चौथे मुकाबले में इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेमी ओवर्टन की एक गेंद शिवम दुबे के हेल्मेट पर जा लगी थी, इस कारण जब उन्हें सिर में दर्द की समस्या हुई तो उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर हर्षित राणा को मैदान में उतारा गया था। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवम् दुबे को अगले टी-20 यानी सीरीज के आखिरी मैच में टीम से बाहर रह सकते हैं। उनकी जगह रमनदीप सिंह को मौका मिल सकता है।

भारतीय टीम में कई बदलाव..?

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मैच के परिणाम का सीरीज पर कोई असर नहीं पड़ेगा। क्योंकि टीम इंडिया ने इस सीरीज में 3-1 से पहले ही अजेय बढ़त बना ली है। इस मैच में टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को रेस्ट दिया जा सकता है। जबकि उनकी जगह टीम में मोहम्मद शमी को शामिल किया जा सकता है।

संभावित प्लेइंग 11

भारत की प्लेइंग 11: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।

इंग्लैंड की प्लेइंग 11: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, साकिब महमूद

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :
England Cricket TeamEngland cricket team news updatesEngland Playing 11IND vs ENG playing 11India cricket team news updatesIndia playing 11 in 5th T20 vs EnglandIndia SquadIndia vs England T20 series 2025

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article