नागपुर में रविंद्र जडेजा का बड़ा कारनामा, टूट गया जहीर खान का रिकॉर्ड
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में पहला वनडे मैच खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एक बार फिर इंग्लैंड को जीत से वंचित रखा। इंग्लैंड की मजबूत बैटिंग लाइनअप के बावजूद भारतीय गेंदबाज़ों ने नागपुर में जबरदस्त गेंदबाज़ी प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम को 248 रनों पर ही ढेर कर दिया था। इस मैच में टीम इंडिया के लिए रविंद्र जडेजा ने बेहद किफायती गेंदबाज़ी करते हुए तीन बड़े विकेट भी लिए।
रविंद्र जडेजा का बड़ा कारनामा
टीम इंडिया के मैच जिताऊ खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान रखने वाले रविंद्र जडेजा का एक बार फिर शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। करीब एक साल से भी ज्यादा समय बाद वनडे मैच खेलने वाले जडेजा ने इस मैच में इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया था। उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए अपने स्पेल के 9 ओवर में सिर्फ 2.90 की इकोनॉमी रेट से 26 रन खर्च करते हुए 3 बड़े विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।
टूट गया जहीर खान का रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में तीन विकेट लेने वाले स्पिनर जडेजा ने एक बार फिर अपनी ताकत दिखाई। उन्होंने तीन तीन विकेट लेने के साथ ही जहीर खान का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल मैचों में अपने 600 विकेट भी पूरे कर लिए। भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने गेंदबाज़ों की सूची में जडेजा ने जहीर खान को पीछे छोड़ दिया। जहीर खान ने अपने करियर में कुल 597 विकेट लिए थे। लेकिन अब जडेजा ने 600 विकेट के साथ उनको भी पीछे छोड़ दिया।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
टीम इंडिया ने इस मैच में शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की टीम 248 रनों पर ऑल-आउट हो गई। भारत को जीत के लिए 249 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 4 विकेट से इंग्लैंड को हरा दिया। नागपुर में टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने सर्वाधिक 87 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर