मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

IND vs ENG Semi Final: टी-20 विश्वकप के फाइनल में टीम इंडिया, इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 68 रनों से हराया

IND vs ENG Semi Final: भारतीय टीम ने टी-20 विश्वकप के फाइनल में जगह बना ली है। टी-20 विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड की भिड़ंत हुई। टीम इंडिया (IND vs ENG Semi Final) ने इस मैच में...
07:46 AM Jun 28, 2024 IST | Surya Soni

IND vs ENG Semi Final: भारतीय टीम ने टी-20 विश्वकप के फाइनल में जगह बना ली है। टी-20 विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड की भिड़ंत हुई। टीम इंडिया (IND vs ENG Semi Final) ने इस मैच में अपने खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत 68 रनों से जीत दर्ज की। इस नॉकऑउट मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 103 रनों पर ढेर हो गई। टीम इंडिया की टी-20 विश्वकप के फाइनल में अब साउथ अफ्रीका से भिड़ंत होगी।

रोहित शर्मा की धमाकेदार पारी:

टीम इंडिया के लिए इस बड़े मैच में विराट कोहली एक बार फिर रन बनाने में नाकाम रहे। कोहली का विकेट जल्दी गिर जाने की वजह से सारा दबाव कप्तान रोहित शर्मा पर आ गया। रोहित शर्मा ने एक बार फिर टीम को संकट से निकाला। इंग्लैंड के खिलाफ इस सेमीफाइनल मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 39 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में छह चौके और दो छक्के जड़े। रोहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी 47 रनों की शानदार पारी खेली।

इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 68 रनों से हराया:

इंग्लैंड की टीम के सामने इस नॉकऑउट मैच में 172 रनों की बड़ी चुनौती थी। भारतीय गेंदबाज़ों के सामने यह लक्ष्य पार पाना इंग्लैंड के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं था। इंग्लैंड को शुरूआती झटका जल्दी लग जाने से टीम इंडिया के गेंदबाज़ मैच में हावी हो गए। उसके बाद इंग्लिश बल्लेबाज़ों के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 103 रनों पर ढेर हो गई। इसके साथ ही भारत ने यह मुकाबला 68 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।

टीम इंडिया ने लिया 2022 का बदला:

बता दें इससे पहले भारत का टी-20 खिताब जीतने का सपना इंग्लैंड की टीम ने ही चकनाचूर किया था। साल 2022 में हुए विश्वकप में भारत की सेमीफाइनल में इंग्लैंड से ही भिड़ंत हुई थी। उस मैच में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराकर विश्वकप से बाहर कर दिया था। इस बार लेकिन परिस्थिति कुछ अलग नज़र आई। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत साल 2022 की सेमीफाइनल हार का हिसाब चुकता कर दिया।

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान ने टी-20 क्रिकेट में किया बड़ा उलटफेर, पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया

Tags :
2nd Semi Final WCEngland Cricket TeamIND vs ENGInd vs Eng Live Score UpdatesIND vs ENG Semi Final Updates in HindiIndia Semi Final MatchIndia vs England Live Cricket ScoreIndian Cricket TeamT20 WC 2024 2nd Semi FinalT20 World Cup 2024T20 World Cup 2024 Semi Final LiveT20 World Cup Semi Final Match Live ScorecardWorld Cup Live Score

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article