मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

वरुण चक्रवर्ती को टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम, वनडे टीम में हुए शामिल

IND vs ENG: इंग्लैंड के खलाफ टी-20 सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया की नजर अब 3 मैचों की वनडे सीरीज पर टिकी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs ENG) नागपुर में 6...
06:47 PM Feb 04, 2025 IST | Akbar Mansuri

IND vs ENG: इंग्लैंड के खलाफ टी-20 सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया की नजर अब 3 मैचों की वनडे सीरीज पर टिकी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs ENG) नागपुर में 6 फरवरी को खेला जाएगा। पहले वनडे मैच के लिए भारतीय टीम विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पहुंच चुकी है। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए वरुण चक्रवर्ती को भारत की टीम में शामिल किया है।

टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम

बता दें नागपुर में होने वाले वनडे मैच के लिए टीम में वरुण चक्रवर्ती को जगह नहीं मिली थी, और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया गया था। लेकिन टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती को अब वनडे सीरीज के लिए भी भारत की टीम में शामिल किया है। वरुण पहले एकदिवसीय मैच से पहले वीसीए स्टेडियम में टीम के प्रशिक्षण सत्र के दौरान नागपुर में टीम इंडिया के साथ पहुंच गए।

पांच मैचों में 14 विकेट

टी-20 सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों की नाक में दम करने वाले स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को अब वनडे सीरीज के लिए चुना गया है। उन्होंने इंग्लैंड पर हावी होने के लिए पांच मैचों में 14 विकेट लिए थे। वरुण चक्रवर्ती ने भारत के लिए अब तक वनडे क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि नागपुर में होने वाले पहले वनडे में वरुण चक्रवर्ती खेलते नज़र आएंगे।

पांच स्पिनरों को मिला मौका

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया ने स्पिनर्स पर ही विश्वास जताया है। तीन मैचों की इस वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने पांच स्पिनरों को मौका दिया है। इसमें रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के नाम शामिल हैं।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :
cricket news in hindiIND vs ENGIND vs ENG 1st odiVarun Chakaravarthyvarun chakraborty

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article