IND vs ENG: दूसरे वनडे से पहले कोहली की फिटनेस पर बल्लेबाजी कोच ने दिया बड़ा अपडेट...जानें
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में घुटने की चोट के कारण नहीं खेल पाए कोहली की फिटनेस पर बड़ा अपडेट सामने आया हैं। कोहली के फैंस को अपने पसंदीदा खिलाड़ी की फिटनेस को लेकर काफी चिंता बनी हुई हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला (IND vs ENG) कटक में खेला जाएगा। इस मैच में कोहली खेलेंगे या नहीं इस पर सवाल बना हुआ हैं।
बल्लेबाजी कोच ने दिया बड़ा अपडेट
बता दें टीम इंडिया दूसरा वनडे मैच में कटक के मैदान पर इंग्लैंड से भिड़ेगी। कोहली के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी हैं। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दूसरे मैच के लिए फिट हो गए हैं। बल्लेबाजी कोच शांतनु कोटक ने यह जानकारी दी। कटक में होने वाले मुकाबले में कोहली प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे। कोहली के बाहर होने से श्रेयस अय्यर को पहले वनडे में मौका दिया गया था। अब उनकी वापसी से श्रेयस अय्यर को बाहर होना पड़ सकता हैं।
कटक में खास नहीं रहा कोहली का प्रदर्शन
बता दें कटक के मैदान पर विराट कोहली ने अब तक कोई शतक नहीं लगाया हैं। इस मैदान पर खेले गए चार मैचों में कोहली ने 30 से कम की औसत से सिर्फ 118 रन बनाए हैं। यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका उच्चतम स्कोर 85 रन रहा है। अब इंग्लैंड के खिलाफ उनके फैंस को कोहली से एक बड़ी पारी की उम्मीद हैं।
नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में टॉस के समय जब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन की जानकारी दी तो फैंस को बड़ा झटका लगा। रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 में विराट कोहली के नहीं होने की जानकारी दी। रोहित ने बताया कि ''विराट घुटने की चोट की वजह से इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।''
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर