तीसरे वनडे से कटेगा केएल राहुल का पत्ता!, ऋषभ पंत को मिलेगी जगह
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस वनडे मैच में टीम इंडिया (IND vs ENG) जीत के साथ इंग्लैंड का सीरीज में सूपड़ा साफ़ करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। तीसरे वनडे में भारतीय टीम कई बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है। इसमें एक बदलाव विकेट के पीछे यानी विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर भी देखने को मिल सकता है।
कटेगा केएल राहुल का पत्ता..?
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया से केएल राहुल का पत्ता कट सकता है। उनका प्रदर्शन पहले दो वनडे मैच में काफी ख़राब रहा है। इसके अलावा विकेट के पीछे भी उनका प्रदर्शन काफी ख़राब देखने को मिल रहा है। ऐसे में तीसरे वनडे से उनको टीम से बाहर किया जा सकता है जबकि उनकी जगह टीम में ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है।
केएल राहुल की ख़राब फॉर्म बनी चिंता
टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद सीधे चैम्पियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है। लेकिन इससे पहले टीम के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज़ केएल राहुल की ख़राब फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। उन्होंने पिछले दो वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 12 ही रन बनाए हैं। जबकि इससे पहले भी उनके बल्ले से कई मैचों से बड़ी पारी नहीं निकल पाई है। ऐसे में चैम्पियंस ट्रॉफी में उनकी जगह ऋषभ पंत को टीम में जगह मिलने की संभावना अधिक जताई जा रही है।
अहमदाबाद में तीसरा वनडे मुकाबला
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बुधवार (12 फरवरी) को गुजरात के अहमदाबाद में तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। इस मैच से पहले इंग्लैंड की टीम को भी बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर जैक बेथेल पहले ही चोटिल हो चुके हैं, ऐसे में टीम में नए खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर