IND vs NZ 1st Test Day 2: कीवी टीम के नाम रहा दूसरा दिन, भारतीय टीम बैकफुट पर...

IND vs NZ 1st Test Day 2: बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी सिर्फ 46 रन पर सिमट गई। इसके बाद न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे दिन (IND vs NZ 1st Test...
ind vs nz 1st test day 2  कीवी टीम के नाम रहा दूसरा दिन  भारतीय टीम बैकफुट पर

IND vs NZ 1st Test Day 2: बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी सिर्फ 46 रन पर सिमट गई। इसके बाद न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे दिन (IND vs NZ 1st Test Day 2) के खेल समाप्ति तक अपना स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिया। इस पारी में कीवी टीम के लिए डिवॉन कॉनवे ने शानदार 91 रनों की पारी खेली। हालांकि वो भारत में अपने पहले टेस्ट शतक से चूक गए।

134 रनों की हुई बढ़त:

बेंगलुरु टेस्ट का पहला दिन बारिश के चलते रद्द करना पड़ा। लेकिन दूसरे दिन पूरी तरह कीवी टीम के नाम रहा। पहले मेहमान टीम के गेंदबाज़ों ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए टीम इंडिया की पूरी पारी को सिर्फ 46 रनों पर ढेर कर दिया। उसके बाद उनके बल्लेबाज़ों ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 180 रन भी बना लिए हैं। इस तरह टीम को 134 रन की बढ़त मिल गई है।

शतक से चूके कॉनवे:

इस मैच में कीवी बल्लेबाज़ों ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी की। दूसरे दिन न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने 50 ओवर बल्लेबाज़ी करते हुए तीन विकेट खोकर 180 रनों का स्कोर बनाया। इस पारी में न्यूज़ीलैंड की तरफ से डेवोन कॉनवे 91 रन , विल यंग 33 और कप्तान टॉम लाथम 15 रन बनाकर आउट हुए। न्यूज़ीलैंड की तरफ इस मुकाबले में कॉनवे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 105 गेंदों पर 91 रन बनाए। वो अपने शतक से केवल 9 रन दूर रह गए।

46 रनों पर ऑल आउट टीम इंडिया:

टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने बेंगलुरु टेस्ट मैच में बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया। भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया का यह सबसे कम स्कोर हो गया। टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने जैसे-तैसे करके अपने सबसे कम स्कोर 36 रनों के स्कोर को इस मैच में पार किया। लेकिन भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया का यह अब तक का सबसे कम स्कोर हो गया। भारतीय टीम इस पारी में केवल 46 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।

ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

Tags :

.