मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला टेस्ट कल से, बारिश बिगाड़ेगी खेल का मज़ा!

IND vs NZ 1st Test: टीम इंडिया बुधवार से अपने नए टेस्ट अभियान की शुरुआत करेगी। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार (16 अक्टूबर) से शुरू होने जा रहा है। दोनों टीमों...
08:43 PM Oct 15, 2024 IST | Akbar Mansuri

IND vs NZ 1st Test: टीम इंडिया बुधवार से अपने नए टेस्ट अभियान की शुरुआत करेगी। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार (16 अक्टूबर) से शुरू होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (IND vs NZ 1st Test) में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर दोनों टीमें बेंगलुरू पहुंच चुकी है। लेकिन इस मैच से पहले क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर है। कानपुर टेस्ट की तरफ बेंगलुरू टेस्ट में भी बारिश का खतरा बना हुआ है।

बारिश बिगाड़ेगी खेल का मज़ा!

बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। लेकिन इस मैच में बारिश की खलल देखने को मिल सकती है। टेस्ट मैच के एक दिन पहले भारी बारिश के कारण टीम इंडिया ने अपना ट्रेनिंग सेशन रद्द कर दिया गया। अब मौसम विभाग की रिपोर्ट ने क्रिकेट फैंस को निराश किया है।

70 प्रतिशत बारिश की संभावना:

इस टेस्ट मैच के पहले तीन दिन बारिश की पूरी संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ट मैच के पहले तीन दिन 60-70 प्रतिशत तक बारिश का अनुमान लगाया है। बारिश के कारण पहले टेस्‍ट पर भी असर पड़ सकता है। बता दें मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु टेस्ट पर बारिश का साया का बना हुआ है।

आज बारिश के चलते नहीं हो पाया ट्रेनिंग सेशन:

टीम इंडिया के खिलाड़ियों का आज प्रैक्टिस सेशन नहीं हो पाया। बेंगलुरू में सुबह से ही भारी बारिश हो रही थी। जिसके चलते काफी समय इंतज़ार के बाद ट्रेनिंग सेशन को रद्द करना पड़ा। अगर टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश के चलते मैच में खलल पड़ती है तो मैच ड्रॉ की तरफ जा सकता है।

ये ही पढ़ें: टीम इंडिया ने बांग्लादेश का टी-20 सीरीज में किया सूपड़ा साफ़, हैदराबाद में 133 रनों से जीता मुकाबला

Tags :
ind vs nzIND vs NZ 1st TestIND vs NZ First Test Weather ForecastIND vs NZ RainINDIAindia vs new zealandnew zealandNZ vs INDRainRohit Sharma

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article