IND Vs NZ 2nd Test: भारत-न्यूजीलैंड का दूसरा टेस्ट, आप भी फ्री में देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग..

IND Vs NZ 2nd Test: टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन अब भारतीय टीम पुणे टेस्ट (IND Vs NZ 2nd Test) मैच में दमदार वापसी कर सकती है। इसके...
ind vs nz 2nd test  भारत न्यूजीलैंड का दूसरा टेस्ट  आप भी फ्री में देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

IND Vs NZ 2nd Test: टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन अब भारतीय टीम पुणे टेस्ट (IND Vs NZ 2nd Test) मैच में दमदार वापसी कर सकती है। इसके लिए टीम में एक बड़ा बदलाव भी देखने को मिला है। रणजी ट्रॉफी में शानदार शतक जमाने वाले ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुन्दर को टीम में शामिल किया गया हैं। इस मैच को लेकर अब क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। चलिए जानते हैं मैच से जुड़ी ख़ास जानकारी...

किस तरह फ्री में देख सकते हैं मैच...?

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 24-28 अक्टूबर तक खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पुणे में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत 24 अक्टूबर को सुबह 9:30 बजे से होगी। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट आप स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर देख सकते हैं। दूसरा टेस्ट मैच आप डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर मुफ्त में देख सकते हैं। इसके आलावा लाइव स्ट्रीमिंग आप जिओ ऐप्प पर भी देख सकते हैं।

1-0 से आगे मेहमान टीम:

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। कीवी बल्लेबाज़ों ने मुश्किल पिच पर जबरदस्त बल्लेबाज़ी की। जबकि उनसे पहले उनके गेंदबाज़ों ने भारतीय बल्लेबाज़ों पर कहर बरपाया था। अब सीरीज में कीवी टीम 1-0 से आगे चल रही है। भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच में जीत के साथ दमदार वापसी करना चाहेगी।

दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और वॉशिंगटन सुंदर।

ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

Tags :

.