मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन भी बल्लेबाज़ों का हाल बेहाल, गिरे कुल 15 विकेट

IND vs NZ 3rd Test Day 2: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी बल्लेबाज़ों का हाल बेहाल नज़र आया। जहां इस टेस्ट मैच (IND vs NZ 3rd Test Day 2) के पहले दिन 14...
मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन भी बल्लेबाज़ों का हाल बेहाल  गिरे कुल 15 विकेट

IND vs NZ 3rd Test Day 2: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी बल्लेबाज़ों का हाल बेहाल नज़र आया। जहां इस टेस्ट मैच (IND vs NZ 3rd Test Day 2) के पहले दिन 14 विकेट का पतन हुआ, वहीं दूसरे दिन कुल 15 विकेट गिरे। इस पिच पर स्पिनर्स को काफी मदद मिल रही है। जिसके चलते बल्लेबाज़ी करना काफी मुश्किल काम हो रहा है। न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए हैं।

बल्लेबाज़ों का हाल बेहाल:

मुंबई टेस्ट मैच में फिलहाल टीम इंडिया का पलड़ा मजबूत नज़र आ रहा है। लेकिन टेस्ट मैच के तीसरे दिन स्पिनर्स कुछ भी कमाल कर सकते हैं। फिलहाल भारतीय टीम से न्यूज़ीलैंड की टीम 143 रन आगे हैं। अभी उनकी अंतिम जोड़ी मैदान पर मौजूद हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि भारत को इस मैच में जीत के लिए करीब 150 रनों का लक्ष्य मिल सकता है। लेकिन पहले दो दिन बल्लेबाज़ों का हाल बेहाल होता नज़र आया है।

भारत को 28 रनों की बढ़त:

इस टेस्ट सीरीज में पहली बार टीम इंडिया को बढ़त मिली है। मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम की पहली पारी 263 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत को पहली पारी के आधार पर 28 रन की बढ़त मिली। भारत के लिए पहली पारी में शुभमन गिल ने 90 रनों की पारी खेली। हालांकि वो इस पारी में शतक बनाने से चूक गए। इस पारी में भारत के लिए गिल के अलावा ऋषभ पंत में 60 रन बनाए।

जडेजा का फिर चला जादू:

टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में भी रविंद्र जडेजा ने सरावधिक विकेट लिए हैं। पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले जडेजा को दूसरी पारी में अब तक चार सफलता हासिल हुई है। जबकि अश्विन ने दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाए हैं। अब देखना है कि कीवी टीम का आखिरी विकेट कितनी देर तक टिके रहता है।

ये भी पढ़ें: ICC Test Rankings: टेस्ट क्रिकेट में बुमराह की बादशाहत हुई खत्म, इस गेंदबाज़ ने छीना ताज

Tags :

.