मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

टीम इंडिया में हुई हर्षित राणा की एंट्री, तीसरे टेस्ट मैच में दिखाएंगे दम

IND vs NZ 3rd Test: टीम इंडिया को पिछले दो टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अब टीम इंडिया इस सीरीज का आखिरी मैच (IND vs NZ 3rd Test) मुंबई में खेलेगी। इस टेस्ट मैच में से...
05:09 PM Oct 29, 2024 IST | Akbar Mansuri

IND vs NZ 3rd Test: टीम इंडिया को पिछले दो टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अब टीम इंडिया इस सीरीज का आखिरी मैच (IND vs NZ 3rd Test) मुंबई में खेलेगी। इस टेस्ट मैच में से पहले भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे टेस्ट मैच के लिए हर्षित राणा को को टीम में शामिल किया गया है। वो मुंबई में होने वाले इस टेस्ट मैच मुकाबले में खेलते नज़र आएंगे।

गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन:

बता दें हर्षित राणा ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। राणा को इस प्रदर्शन के चलते ऑस्ट्रलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। लेकिन अब उन्हें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में मौका मिलने की पूरी संभावना जताई जा रही है। फिलहाल वो टीम इंडिया के लिए किसी भी फॉर्मेट में एक भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेल पाए हैं।

दिल्ली के लिए खेलते हैं राणा:

बता दें हर्षित राणा ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन से जमकर सुर्खियां बटोरी थी। उनकी लंबाई का फायदा गेंदबाज़ी में भी मिलता है। वो गेंद को गति और लाइन लेंथ के साथ डालते हैं। राणा दिल्ली की पहली जीत में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। असम के ख़िलाफ़ पहली पारी में राणा ने अपना पहला पांच विकेट हॉल लिया। इसके बाद एक महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ कर सुर्खियां बटोरी हैं।

आईपीएल में दिखाया था दम:

बता दें हर्षित राणा का आईपीएल में बेहद शानदार प्रदर्शन देखने को मिलता है। उन्होंने आईपीएल में केकेआर के खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। पिछले साला हुए आईपीएल में राणा के नाम 13 मैचों में 20.15 की औसत से 19 विकेट दर्ज हुए थे।

ये भी पढ़ें: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर को दी बड़ी राहत, कप्तानी पर लगा आजीवन प्रतिबंध को हटाया

Tags :
harshit ranaharshit rana called up indian test teamind vs nz 3rd testind vs nz mumbai testindia vs new zealandindia vs new zealand 3rd testindia vs new zealand mumbai test

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article