मुंबई टेस्ट पहले ही दिन हुआ रोमांचक, एक दिन में 14 विकेटों का पतन
IND vs NZ 3rd Test: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मुंबई में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के पहले दिन गेंदबाज़ों (IND vs NZ 3rd Test) का दबदबा देखने को मिला। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम सिर्फ 235 रनों पर ढेर हो गई। जबकि पहले दिन के खेल समाप्ति तक टीम इंडिया ने अपने चार विकेट सिर्फ 86 रनों पर गंवा दिए हैं।
जडेजा के पंजे से भारत मजबूत:
इस टेस्ट मैच के पहले दिन भारत के लिए सर्वाधिक विकेट रविंद्र जडेजा के हिस्से में आए। जडेजा ने मुंबई की वानखेड़े स्टेडियम में जबरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए पांच विकेट लेकर न्यूज़ीलैंड को 235 रनों के स्कोर पर समेट दिया। टेस्ट क्रिकेट करियर में जडेजा ने 14वीं बार एक पारी में पांच विकेट झटके हैं। पहली पारी में न्यूज़ीलैंड को 235 रनों पर ऑलआउट कर दिया।
एक दिन में 14 विकेटों का पतन:
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीसरा टेस्ट पहले ही दिन रोमांचक स्थिति में बन गया है। तीसरे टेस्ट के पहले ही दिन कुल 14 विकेट का पतन हो गया। टीम इंडिया ने भी पहली पारी में अपने चार विकेट गंवा दिए हैं। फिलहाल स्पिनर्स की गेंद काफी घूम रही हैं। ऐसे में अगर भारतीय बल्लेबाज़ों ने दूसरे दिन की शुरुआत में थोड़ी भी लापरवाही करी तो फिर मैच हाथ से भी फिसल सकता है। क्योंकि दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करना काफी मुश्किल हो जाएगा।
डेरिल मिचेल की शानदार बल्लेबाज़ी:
इस पिच पर बल्लेबाज़ों को काफी परेशानी हो रही है। लेकिन इसके बावजूद कीवी बल्लेबाज़ डेरिल मिचेल और विल यंग की शानदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली। डेरिल मिशेल ने इस पारी में सर्वाधिक 82 रनों की पारी खेली। जबकि विल यंग ने 71 रनों का बड़ा योगदान दिया। इन दोनों की पारियों के चलते कीवी टीम ने अपना स्कोर 200 के पार पहुंचाया।
ये भी पढ़ें: ICC Test Rankings: टेस्ट क्रिकेट में बुमराह की बादशाहत हुई खत्म, इस गेंदबाज़ ने छीना ताज