IND vs NZ: रवींद्र जडेजा का बड़ा बयान, कहा- 235 रनों के स्कोर को पार करना लक्ष्य
IND vs NZ: मुंबई टेस्ट के पहले दिन के खेल समाप्ति तक टीम इंडिया ने चार विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं। इस टेस्ट मैच (IND vs NZ) के पहले दिन गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने मिलकर न्यूज़ीलैंड को पहली पारी में 235 रनों पर समेट दिया। इस मैच में रविंद्र जडेजा ने मैच का पासा पलट दिया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 14वीं बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया।
235 रनों के स्कोर को पार करना लक्ष्य: जडेजा
टीम इंडिया के लिए तीसरे टेस्ट मैच में जीत बेहद जरूरी है। लेकिन टेस्ट के पहले दिन कुल 14 विकेट के पतन के चलते यह मैच अब रोमांचक स्थिति में चला गया है। मैच के बाद टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने कहा कि ''अब हमारा लक्ष्य बल्लेबाज़ी में छोटी-छोटी साझेदारी के जरिए 235 रनों के स्कोर को पार करने का होगा।'' इसका मतलब अब पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफी मुश्किल हो गई है। और टीम इंडिया नहीं चाहती है कि पहली पारी के आधार पर कीवी टीम को बढ़त मिले।
रवींद्र जडेजा ने लिए पांच विकेट:
इस मैच की पहली पारी में जडेजा ने काबिले तारीफ़ गेंदबाज़ी की। उनकी स्पिन के आगे कीवी बल्लेबाज़ों ने घुटने टेक दिए। इस पारी में जडेजा ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए। जडेजा ने इस पारी में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में जहीर खान और ईशांत शर्मा को पीछे छोड़ दिया। फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में जडू के नाम 314 विकेट हो गए हैं।
टीम इंडिया के लिए जीत जरुरी:
इस मैच के परिणाम से कीवी टीम को कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला है। न्यूज़ीलैंड ने सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में जीत के साथ सीरीज पर पहले ही कब्जा जमा लिया है। फिलहाल न्यूज़ीलैंड की टीम तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप को लेकर टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
ये भी पढ़ें: ICC Test Rankings: टेस्ट क्रिकेट में बुमराह की बादशाहत हुई खत्म, इस गेंदबाज़ ने छीना ताज