भारत और न्यूजीलैंड के तीसरा टेस्ट, मुंबई में हमेशा से रहा टीम इंडिया का दबदबा
IND vs NZ 3rd Test: भारतीय टीम को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इससे टीम इंडिया (IND vs NZ 3rd Test) को काफी समय बाद भारत में टेस्ट सीरीज हार का सामना करना पड़ा। अब सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच मुंबई के मैदान पर खेला जाना है। इस मैच में टीम इंडिया को वापसी की उम्मीद रहेगी। चलिए जानते हैं मुंबई के मैदान पर कैसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन...
टीम इंडिया का दबदबा:
मुंबई के मैदान पर टीम इंडिया का हमेशा से ही दबदबा रहा है। इस मैदान पर अब तक भारतीय टीम ने कुल 26 टेस्ट मैच खेले हैं, इसमें से भारत को 12 मैचों में जीत मिली है, जबकि 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा हैं। मुंबई में टीम इंडिया के 7 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। इन आंकड़ों को देखते हुए कह सकते हैं कि मुंबई में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का पलड़ा काफी मजबूत रह सकता है।
12 साल बाद घर में गंवाई टेस्ट सीरीज:
टीम इंडिया का प्रदर्शन इस टेस्ट सीरीज में बेहद साधारण रहा है। बल्लेबाज़ों के साथ गेंदबाज़ों ने भी काफी निराश किया है। भारत को इस टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में 8 विकेट और दूसरे टेस्ट मैच में 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में 12 साल के बाद भारतीय टीम ने पहली बार अपनी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज गंवाई।
तीसरे टेस्ट में हर्षित राणा की एंट्री:
बता दें मुंबई में होने वाले इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम ने एक बड़ा बदलाव किया है। टीम में तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा की एंट्री हुई है। बता दें हर्षित राणा ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। अब उनका मुंबई टेस्ट मैच में खेलना तय माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर को दी बड़ी राहत, कप्तानी पर लगा आजीवन प्रतिबंध को हटाया