मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले भारत को बड़ा झटका, कप्तान रोहित शर्मा हुए चोटिल

Rohit Sharma injury: चैम्पियंस ट्रॉफी में ग्रुप ए का आखिरी ग्रुप मैच शुक्रवार को भारत और न्यूजीलैंड बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर होगा। इस मैच में अभी दो दिन का समय बाकी...
04:18 PM Feb 27, 2025 IST | Akbar Mansuri

Rohit Sharma injury: चैम्पियंस ट्रॉफी में ग्रुप ए का आखिरी ग्रुप मैच शुक्रवार को भारत और न्यूजीलैंड बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर होगा। इस मैच में अभी दो दिन का समय बाकी है, लेकिन टीम इंडिया को इससे पहले ही बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा को पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच के दौरान हेमस्ट्रिंग की समस्या (Rohit Sharma injury) हुई थी। अब उनका न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अगले मैच में खेलने को लेकर सस्पेंस है।

कप्तान रोहित शर्मा हुए चोटिल

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान ही उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट की समस्या आई थी, जिससे वे धीरे धीरे उबर रहे हैं। लेकिन ये अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है। हालांकि बीसीसीआई की ओर से अभी तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। लेकिन अभी यहीं माना जा रहा है कि अगले मैच में रोहित शर्मा को सेमीफाइनल को देखते हुए आराम दिया जा सकता है। रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी तो नहीं खेली, लेकिन टीम को उन्होंने एक तेज शुरुआत जरूर दे दी थी।

शुभमन गिल भी बाहर हो सकते हैं

रोहित शर्मा के अलावा टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज़ शुभमन गिल का भी इस मैच में खेलन मुश्किल माना जा रहा है। दोनों टीमों के बीच रविवार को दुबई में यह मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लग सकता है। शुभमन गिल इस मैच से बाहर हो सकते हैं। जानकारी के अनुसार टीम इंडिया का ये ओपनर बल्लेबाज़ बीमार होने के चलते इस मैच से बाहर हो सकते हैं।

ऋषभ पंत हुए पूरी तरह फिट

टीम इंडिया के लिए एक खुशखबरी भी है। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत भी बीमार हो गए थे, जिसके चलते वह पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के प्रैक्टिस सेशन में दिखाई नहीं दिए थे। अब ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट हैं और मैदान पर वापसी कर चुके हैं। लेकिन अब शुभमन गिल बीमार हो गए हैं। शुभमन गिल दुबई के मैदान पर भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन में नजर नहीं आए।

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली की घुटने की चोट कितनी गंभीर..? अब उनकी इंजरी पर आया ये बड़ा अपडेट सामने

Tags :
Champions TrophyChampions Trophy 2025india vs new zealandIndian Cricket TeamRohit SharmaRohit Sharma fitnessRohit Sharma injury updateshubman gillTeam India

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article