IND vs NZ: टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ टेस्ट का शर्मनाक रिकॉर्ड, 5 बल्लेबाज़ तो खाता भी नहीं खोल पाए

IND vs NZ: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया बेंगलुरु टेस्ट मैच में बैकफुट पर नज़र आ रही है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज (IND vs NZ) के पहले मैच में टीम इंडिया पहली पारी...
ind vs nz  टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ टेस्ट का शर्मनाक रिकॉर्ड  5 बल्लेबाज़ तो खाता भी नहीं खोल पाए

IND vs NZ: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया बेंगलुरु टेस्ट मैच में बैकफुट पर नज़र आ रही है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज (IND vs NZ) के पहले मैच में टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 46 रनों पर ढेर हो गई। इसके साथ ही भारतीय टीम का ख़राब प्रदर्शन से फैंस को बड़ा झटका लगा है। दो दिन भारी बारिश के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का पहले बल्लेबाज़ी का फैसला गलत साबित हुआ।

टेस्ट का शर्मनाक रिकॉर्ड:

टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने पहली पारी में लुटिया डुबो दी। भारतीय टीम के पांच बल्‍लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इस मैच में कीवी तेज़ गेंदबाज़ ने मैट हेनरी ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट चटकाए। उनका साथ विलियम ओ रूरकी 4 विकेट हासिल किए। इन दोनों ने मिलकर टीम इंडिया को 46 रनों के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। भारतीय सरजमीं पर ये किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर भी बन गया है। इससे पहले कीवी टीम साल 2021 में टेस्ट मैच के दौरान 62 पर ढेर हुई थी।

5 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए:

इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों का शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली सहित केएल राहुल, जडेजा, अश्विन और सरफराज खान ऐसे बल्लेबाज़ रहे जिन्होंने अपना खाता भी नहीं खोला। बता दें इससे 25 साल पहले 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही टीम इंडिया ने ऐसा दिन देखा था। उस टेस्ट मैच में भी पांच भारतीय बल्लेबाज़ अपना खाता नहीं खोल पाए थे।

ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

Tags :

.