IND vs NZ: बेंगलुरू टेस्ट से पहले कीवी टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार गेंदबाज़ हुआ टीम से बाहर

IND vs NZ: न्यूज़ीलैंड की टीम बुधवार से भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी। इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर को बेंगलुरु (IND vs NZ) में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच से पहले...
ind vs nz  बेंगलुरू टेस्ट से पहले कीवी टीम को लगा बड़ा झटका  ये स्टार गेंदबाज़ हुआ टीम से बाहर

IND vs NZ: न्यूज़ीलैंड की टीम बुधवार से भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी। इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर को बेंगलुरु (IND vs NZ) में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच से पहले कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ बेन सियर्स घुटने की चोट के कारण भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। बेन सियर्स पिछले कुछ समय से जबरदस्त फॉर्म में चल रहे थे। उनका टीम से बाहर होना न्यूज़ीलैंड के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है।

बाएं घुटने में दर्द की शिकायत:

बता दें इससे पहले न्यूज़ीलैंड श्रीलंका के दौरे पर थी। उसी समय कीवी तेज़ गेंदबाज़ को बाएं घुटने में दर्द की शिकायत हुई थी। जिसके बाद उनका भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले न्यूज़ीलैंड में टेस्ट कराया था। इसकी रिपोर्ट में चोट लगने की पुष्टि हुई है। ऐसे में न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मेडिकल सलाह लेते हुए इस तेज गेंदबाज सीरीज से बाहर रखने का फैसला किया है।

इस तेज़ गेंदबाज़ को किया शामिल:

कीवी तेज़ गेंदबाज़ बेन सियर्स पिछले कुछ समय से खेल में अपना प्रभाव बना रहे थे। लेकिन अब उनकी चोट से न्यूज़ीलैंड को झटका लगा है। वो अपनी तेज़ गति से बल्लेबाज़ों को ख़ासा परेशान कर रहे थे। अब उनकी जगह जैकब डफी को टीम में शामिल किया गया है।

टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम:

टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओ'रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, जैकब डफी, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउथी, केन विलियमसन और विल यंग।

ये ही पढ़ें: टीम इंडिया ने बांग्लादेश का टी-20 सीरीज में किया सूपड़ा साफ़, हैदराबाद में 133 रनों से जीता मुकाबला

Tags :

.