IND vs NZ: 36 साल बाद न्यूजीलैंड की भारत की धरती पर पहली टेस्ट जीत, आठ विकेट जीता मैच

IND vs NZ: न्यूजीलैंड की टीम को भारत में पिछले 36 साल से टेस्ट जीत का इंतज़ार था। आखिरकार वो दिन आ ही गया और कीवी टीम (IND vs NZ) ने भारत के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट मैच में आठ विकेट...
ind vs nz  36 साल बाद न्यूजीलैंड की भारत की धरती पर पहली टेस्ट जीत  आठ विकेट जीता मैच

IND vs NZ: न्यूजीलैंड की टीम को भारत में पिछले 36 साल से टेस्ट जीत का इंतज़ार था। आखिरकार वो दिन आ ही गया और कीवी टीम (IND vs NZ) ने भारत के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट मैच में आठ विकेट से जीत हासिल कर ली। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। टीम इंडिया के गेंदबाज़ों का दूसरी पारी में किस्मत ने भी साथ नहीं दिया।

कीवी टीम को मिला था 107 रनों का लक्ष्य:

इस मैच में जीत के लिए कीवी टीम के सामने भारतीय टीम ने 107 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसको न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस पारी में न्यूज़ीलैंड की तरफ से विल यंग और रचिन रविंद्र ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए लक्ष्य को आसान बना दिया। इस पारी में यंग 48 रन बनाकर और रविंद्र 39 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह कीवी टीम ने इस मुकाबले को आठ विकेट से अपने नाम कर लिया।

36 साल बाद मिली जीत:

कीवी टीम के लिए भारत के खिलाफ यह टेस्ट जीत काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। पिछले 36 साल से न्यूज़ीलैंड की टीम को भारत में कभी टेस्ट जीत नसीब नहीं हुई थी। आखिरी बार न्यूजीलैंड ने भारत को 1988 में जॉन राइट की कप्तानी में वानखेड़े स्टेडियम पर 136 रन से हराया था। अब बेंगलुरु टेस्ट मैच में कीवी टीम ने आठ विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

सीरीज में 1-0 की बढ़त

बेंगलुरु टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल बारिश ने बिगाड़ दिया था। उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला गलत साबित हुआ। पहले टेस्ट मैच में जीत के लिए 107 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने दो विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया। फिलहाल तीन मैचों की श्रृंखला में न्यूज़ीलैंड की टीम 1-0 से आगे हो गई है।

ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

Tags :

.