IND vs NZ Test: टीम इंडिया में शामिल हुआ ये धाकड़ ऑलराउंडर, पुणे टेस्ट में मिलेगा मौका!
IND vs NZ Test: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पुणे में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर टीम इंडिया (IND vs NZ Test) में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। टीम में 16वें खिलाड़ी के तौर पर धाकड़ ऑलराउंडर को शामिल किया है। जी हां, रणजी ट्रॉफी में दमदार शतक जड़ने वाले वॉशिंगटन सूंदर को टीम में शामिल किया है। माना जा रहा है कि वो दूसरे टेस्ट में खेल सकते हैं।
पुणे की पिच पर चार स्पिनर:
बता दें भारतीय टीम पुणे टेस्ट मैच में चार स्पिनर के साथ मैदान पर उतर सकती हैं। इसमें अश्विन, कुलदीप, जडेजा के अलावा वॉशिंगटन सूंदर को भी शामिल किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षर पटेल की जगह वॉशिंगटन को शामिल किया जा सकता है। इससे टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी क्रम को भी काफी गहराई हो जाएगी।
रणजी ट्रॉफ़ी में लगाया शतक:
वॉशिंगटन ने हाल ही में दिल्ली के ख़िलाफ़ दिल्ली में खेले गए एक रणजी ट्रॉफ़ी मुक़ाबले में शानदार शतक जड़ा था और दो विकेट भी लिए थे। बता दें सुंदर ने रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए 152 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा सुन्दर ने इस मैच में दो विकेट भी चटकाए थे।
दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और वॉशिंगटन सुंदर.
ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया