मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

IND vs PAK Pitch Controversy: भारत-पाकिस्तान मैच से जुड़ी बड़ी अपडेट, न्यूयॉर्क की प‍िच को लेकर मचा घमासान

IND vs PAK Pitch Controversy: टी-20 विश्वकप में रोजाना 2-3 मुकाबले खेले जा रहे हैं। लेकिन अभी तक एक भी मैच हाई-स्कोरिंग नहीं रहा है। वेस्टइंडीज और अमेरिका (IND vs PAK Pitch Controversy) इस बार टी-20 विश्वकप का संयुक्त रूप...
07:29 PM Jun 06, 2024 IST | Surya Soni

IND vs PAK Pitch Controversy: टी-20 विश्वकप में रोजाना 2-3 मुकाबले खेले जा रहे हैं। लेकिन अभी तक एक भी मैच हाई-स्कोरिंग नहीं रहा है। वेस्टइंडीज और अमेरिका (IND vs PAK Pitch Controversy) इस बार टी-20 विश्वकप का संयुक्त रूप से आयोजन करवा रहे हैं। फिलहाल क्रिकेट जगत में न्यूयॉर्क की प‍िच को लेकर कई तरह की चर्चा सामने आ रही हैं। पिछले कुछ मैचों के आधार पर कहा जा रहा है कि न्यूयॉर्क की प‍िच बल्लेबाज़ों के लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो रही है। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी इस पिच को लेकर सवालियां निशान लगाया है।

न्यूयॉर्क में ड्रॉप-इन पिचों का किया गया इस्तेमाल:

बता दें पहली बार अमेरिका इतने बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करवा रहा है। लेकिन टी-20 विश्वकप के शुरूआती मैचों के बाद ही यहां की पिचों को लेकर घमासान मचा हुआ है। अब तक हुए मैचों में देखने को मिला है कि न्यूयॉर्क की पिच पर अप्रत्याशित उछाल और गेंद की गति पिच पर टप्पा खाने के बाद अनुमान से अधिक बदलाव दिखा रही है। न्यूयॉर्क में ड्रॉप-इन पिचों का इस्तेमाल किया गया है। इससे अब तक खेले गए मैचों में खिलाड़ियों को निराशा ही हाथ लगी है।

कई दिग्गजों ने की आलोचना:

बता दें इस पिच को लेकर कई पूर्व क्रिकेटर आलोचना कर चुके हैं। क्योंकि असीमित उछाल वाली इन पिचों पर गेंदें कई बार जानलेवा भी साबित हो सकती है। इस पिच को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन, इरफान पठान और राहुल द्रविड़ सवालियां निशान लगा चुके हैं। माइकल वॉन और पठान ने अमेरिका की इन पिचों को बल्लेबाज़ों के लिए असुरक्षित बताया है। इनके अलावा अन्य कई पूर्व क्रिकेटर इस मैदान की खूब आलोचना कर रहे हैं।

रोहित-पंत हो गए थे चोटिल:

मालूम हो कि इसी मैदान पर टीम इंडिया ने अपना अभ्यास मुकाबला और आयरलैंड के खिलाफ पहला मैच खेला है। पहले मैच में यह पिच बल्लेबाज़ों के लिए काफी खतरनाक दिखाई दी। जहां आयरलैंड के बल्लेबाज़ बार-बार चोटिल होने से बचे थे। वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत चोटिल हो गया। ऐसे में अब देखना होगा कि आईसीसी इस मैदान को लेकर कोई बड़ा फैसला लेती है या नहीं..?

ये भी पढ़ें: टी-20 विश्वकप से पहले क्रिकेट पर फिंक्सिंग साया, सट्टा लगाने के आरोप में इंग्लैंड ने इस खिलाड़ी को किया बैन

Tags :
IND vs PAK Pitch ControversyIND vs PAK T20 World Cup 2024India vs IrelandIrfan on New York Cricket Pitchmichael vaughan on New York Cricket Pitchnassau Cricket stadium Pitch ControversyNew York Cricket cricket Pitch ControversyNew York Cricket Pitch ControversyT20 World Cup 2024 Drop In pitch Controversyनसाऊ क्रिकेट स्टेडियम की पिचन्यूयॉर्क की पिच

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article