IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत आज, जीत के लिए दोनों टीमें लगा देगी पूरी ताकत
IND vs PAK: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच आज भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच न्यूयॉर्क में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में यह (IND vs PAK) मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को लेकर पिछले काफी समय क्रिकेट फैंस की नज़रें टिकी हुई है। वैसे न्यूयॉर्क की इन ड्रॉप-इन पिचों को लेकर काफी चर्चा हुई है। एक समय तो मैच के वेन्यू को बदलने की चर्चा जोरों पर थी। लेकिन फिर आईसीसी ने इस मैच को दूसरे मैदान के लिए शिफ्ट नहीं किया। चलिए जानते हैं आज के मैच से जुड़ी ये ख़ास जानकारियां....
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड प्रदर्शन:
बता दें विश्वकप में हमेशा से ही टीम इंडिया का पलड़ा पाकिस्तान के मुकाबले काफी भारी नज़र आता है। इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच अब तक 12 टी-20 मैच खेले गए थे, इसमें से सिर्फ तीन बार पाकिस्तान की टीम को जीत मिली। जबकि 9 बार भारतीय टीम ने पाक को धूल चटाई है। लेकिन पिछले तीन साल में मामला बराबरी का रहा है। पिछले चार मैचों में दोनों टीमों ने 2-2 मैच अपने नाम किए हैं। ऐसे में आज होने वाला यह मुकाबला कई मायनों में बड़ा अहम माना जा रहा है।
पटेल-जडेजा की जोड़ी करेगी कमाल:
बता दें इस मैच में दोनों टीमों के पास बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं। लेकिन दोनों टीमों के बीच स्पिन गेंदबाज़ी में थोड़ा अंतर नज़र आ रहा है। भारतीय टीम के पास रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में दो बड़े ऑप्शन मौजूद है। दोनों ही बिल्कुल स्टंप्स की लाइन में गेंदबाज़ी करते हैं। ऐसे में इस पिच पर टीम इंडिया की सबसे मजबूत कड़ी पटेल-जडेजा की जोड़ी रह सकती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान: बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान, उस्मान खान, फखर ज़मान, आज़म खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर और हारिस रऊफ़।
ये भी पढ़ें: इस टीवी एक्ट्रेस के साथ शुभमन गिल की शादी की उड़ी अफवाह, फिर अभिनेत्री ने बताई पूरी सच्चाई