मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

IND vs SA 3rd T20: सेंचुरियन के मैदान पर होगा तीसरा टी-20 मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IND vs SA 3rd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार (13 नवंबर) को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला (IND vs SA 3rd T20) सेंचुरियन के मैदान पर...
09:13 PM Nov 12, 2024 IST | Akbar Mansuri

IND vs SA 3rd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार (13 नवंबर) को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला (IND vs SA 3rd T20) सेंचुरियन के मैदान पर होगा। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम सीरीज हार से बच जाएगी। फिलहाल चार मैचों की इस टी-20 सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर मौजूद है। चलिए जानते हैं कैसी रहेगी पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल...

गेंदबाजों को मिलेगी भरपूर मदद:

बता दें सेंचुरियन की पिच अफ्रीका की सबसे तेज़ पिचों में शुमार हैं। यहां तेज़ गेंदबाज़ों को भरपूर फायदा मिलता है। उनको गेंदबाज़ी में तेज़ गति के साथ अच्छा ख़ासा उछाल भी मिलता है। यहां स्पिनर्स के लिए इतनी मदद नहीं मिलती है। पहले बल्लेबाज़ी वाली टीम को इस पिच पर ज्यादा फायदेमंद रहती है। ऐसे में यहां टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाज़ी का फैसला करेगा।

इस मैदान पर 259 रनों का हाईस्कोर:

बता दें साउथ अफ्रीका और भारत के बीच एक बार फिर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ एक बार फिर बड़ा धमाका कर सकते हैं। हालांकि भारत ने यहां अभी तक एक मैच खेला है, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन इस सीरीज में जिस अंदाज़ में भारतीय खिलाड़ी खेल रहे हैं, उससे देखते हुए टीम इंडिया का इस मैच में पलड़ा भारी रहेगा।

बारिश बनेगी विलेन..?

भारत और अफ्रीका के बीच तीसरे टी-20 मुकाबले में बारिश की खलल देखने को मिल सकती है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंचुरियन के मैदान पर खेला जाना है। जहां बुधवार यानी मैच वाले दिन बारिश की संभावना 25 प्रतिशत है। लेकिन राहत की बात है कि बारिश की संभावना शाम के समय बहुत कम रहेगी।

ये भी पढ़ें: IND vs SA: भारत को दूसरे टी-20 में मिली हार, अफ्रीका तीन विकेट से जीती

Tags :
Centurion Weather ForecastCenturion Weather Todayind vs saIND vs SA 2024ind vs sa 3rd t20i pitchINDIAIndia Cricket TeamIndia Vs South Africaindia vs south africa t20iIndian Cricket Teamindian teamSouth Africa vs India 3rd T2O

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article