मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

IND vs SA: भारत को दूसरे टी-20 में मिली हार, अफ्रीका तीन विकेट से जीती

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी-20 में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। हालांकि टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन अफ्रीका को 125 रनों के टारगेट को पाने के लिए पसीना...
03:08 PM Nov 11, 2024 IST | Akbar Mansuri

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी-20 में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। हालांकि टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन अफ्रीका को 125 रनों के टारगेट को पाने के लिए पसीना बहाना पड़ा। इस मैच (IND vs SA) में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए थे। जिसके जवाब में अफ्रीका ने सात विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया। इसके साथ ही चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें बराबरी पर आ गई है।

अफ्रीका तीन विकेट से जीती:

टीम इंडिया के 125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ़्रीकी टीम को जीत के लिए खूब पसीना बहाना पड़ा। एक समय तो यह मैच भारत की पकड़ में आ गया था। लेकिन स्टब्स-कोएत्जी की पार्टनरशिप से मैच का पासा एकदम से पलट गया। बता दें इस मैच में आठवें विकेट के लिए ट्रिस्टन स्टब्स और जेराल्ड कोएत्जी के बीच 20 गेंदों पर 42 रन साझेदारी हुई। जिसके चलते अफ्रीका को तीन विकेट से जीत मिली।

वरुण चक्रवर्ती ने उड़ाई अफ्रीका की नींद:

इस मैच में भारत को 124 रनों पर रोकने के बाद अफ्रीका की टीम आसान जीत की तरफ बढ़ रही थी। लेकिन भारत के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने एक के बाद एक विकेट लेते हुए अफ़्रीकी खेमे में हलचल मचा दी। वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट चटकाए। हालांकि इनके ओवर पूरे होने के बाद एक बार फिर अफ्रीका को वापसी करने का मौका मिल गया।

ट्रिस्टन स्टब्स ने खेली मैच जिताऊ पारी:

अफ्रीका के लिए इस मैच में ट्रिस्टन स्टब्स ने मैच जिताऊ पारी खेली। ट्रिस्टन स्टब्स 41 गेंदों पर 47 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने जेराल्ड कोएत्जी के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 20 गेंदों पर 42 रन की पार्टनरशिप करते हुए टीम को जीत के पार पहुंचा दिया। अगर उनका विकेट जल्दी गिर जाता तो अफ्रीका के लिए जीत मुश्किल हो जाती।

ये भी पढ़ें: SL vs NZ 1st T20: श्रीलंका की पहले टी-20 में रोमांचक जीत, न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया

Tags :
Aiden MarkramGerald CoetzeeHardik Pandyaind vs saIND vs SA 2nd T20IIndia Vs South AfricaSuryakumar yadavTristan StubbsVarun Chakaravarthy

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article