मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए अफ्रीका टीम की घोषणा, इस धाकड़ खिलाड़ी की वापसी

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अगले महीने टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इसको लेकर बुधवार को अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम (IND vs SA) की घोषणा कर दी। भारत के खिलाफ इस सीरीज के...
04:24 PM Oct 31, 2024 IST | Akbar Mansuri

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अगले महीने टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इसको लेकर बुधवार को अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम (IND vs SA) की घोषणा कर दी। भारत के खिलाफ इस सीरीज के लिए टीम में डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन जैसे धाकड़ खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है। भारत के खिलाफ होने वाली इस टी-20 सीरीज में अफ्रीका की कमान एडेन मार्करम संभालेंगे।

कगिसो रबाडा को नहीं मिली जगह:

दुनिया के एक नंबर टेस्ट गेंदबाज़ कगिसो रबाडा को इस सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है। अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड का ये फैसला थोड़ा हैरान करने वाला है। हालांकि तेज़ गेंदबाज़ी में लूथो सिपाम्ला, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी और पैट्रिक क्रूगर जैसे युवा खिलाड़ियों को टीम में चुना गया है। इसके अलावा हेनरिक क्लासेन और मिलर को इस सीरीज के लिए शामिल किया गया है।

इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई एंट्री:

बता दें भारत के खिलाफ अफ़्रीकी टीम में कई युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है। इसमें एक नाम डोनोवन फरेरा का भी शामिल है। डोनोवन फरेरा गेंदबाज़ी के साथ बल्लेबाज़ी में भी दमखम दिखा रहे हैं। डोनोवन फरेरा ने घरेलू क्रिकेट में कई तूफानी पारियां खेलकर सुर्खियां बटोरी है। इनके अलावा मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन और एंडिल सिमलेन जैसे युवा चेहरे इस सीरीज में खेलते नज़र आएंगे।

टी-20 सीरीज के लिए अफ्रीका की टीम:

एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्ज़ी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, ट्रिस्टन स्टब्स.

ये भी पढ़ें: ICC Test Rankings: टेस्ट क्रिकेट में बुमराह की बादशाहत हुई खत्म, इस गेंदबाज़ ने छीना ताज

Tags :
David Millerheinrich klaasenind vs saIndia Vs South AfricaKeshav MaharajSA vs INDSouth Africa announce squad for T20I series against IndiaSouth Africa vs India

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article