IND vs SA T20 Series: साउथ अफ्रीका को घर में देगी टीम इंडिया चुनौती, दोनों टीमों के नवंबर में होगी टी-20 सीरीज

IND vs SA T20 Series: टीम इंडिया फिलहाल टी-20 विश्वकप में अपना दमखम दिखा रही है। दूसरी तरफ बीसीसीआई ने भारतीय टीम के इस साल की आगामी सीरीज (IND vs SA T20 Series) का कैलेंडर जारी कर दिया। बता दें...
ind vs sa t20 series  साउथ अफ्रीका को घर में देगी टीम इंडिया चुनौती  दोनों टीमों के नवंबर में होगी टी 20 सीरीज

IND vs SA T20 Series: टीम इंडिया फिलहाल टी-20 विश्वकप में अपना दमखम दिखा रही है। दूसरी तरफ बीसीसीआई ने भारतीय टीम के इस साल की आगामी सीरीज (IND vs SA T20 Series) का कैलेंडर जारी कर दिया। बता दें टी-20 विश्वकप के बाद भारत को लगातार कई देशों के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है। इस साल के अंत में टीम इंडिया पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। चलिए जानते हैं इस सीरीज से जुड़ी ये ख़ास जानकारी....

अफ्रीका की सरजमीं पर होगी टी-20 सीरीज:

टीम इंडिया को अगले कुछ महीने लगातार सीरीज खेलनी होगी। इसी क्रम में इस साल के अंत में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज होगी। ये चारों टी-20 मैच दक्षिण अफ्रीका की धरती पर खेले जाएंगे। इससे पहले दोनों टीमों के बीच हुई तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही थी। इस सीरीज में एक मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था। बता दें चार मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाएगा।

सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा आराम..?

फिलहाल टीम इंडिया टी-20 विश्वकप में अपने सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेल रही है। लेकिन आगामी सीरीज के लिए भारतीय टी-20 टीम में सीनियर खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा या नहीं..? ये बड़ा सवाल फैंस के सामने नज़र आ रहा है। क्योंकि इससे पहले भी टीम इंडिया आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट के बाद अपने सीनियर खिलाड़ियों को आराम देती है। अगर अफ्रीका के खिलाफ भी सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया तो रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और जडेजा जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल:

पहला टी-20 मैच - 8 नवंबर (किंग्समीड स्टेडियम)
दूसरा टी-20 मैच - 10 नवंबर (सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम)
तीसरा टी-20 मैच - 13 नवंबर (सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम)
चौथा टी-20 मैच - 15 नवंबर (वांडरर्स स्टेडियम)

ये भी पढ़ें: ENG vs WI Highlights: इस मैच को शायद ही कभी भूला नहीं पाएंगे रोमारियो शेफर्ड...

Tags :

.