मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

T20 World cup 2024: भारतीय टीम ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड पर किया कब्जा, जीत के हीरो रहे ये खिलाड़ी

T20 World cup 2024 Turning Point: भीरतीय क्रिकेट टीम ने 17 साल बाद एक बार फिर से टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है। वर्ल्ड कप जीतने पर देश भर में जश्न का माहौल है। वहीं, इस जीत के...
12:23 PM Jun 30, 2024 IST | Amit Jha

T20 World cup 2024 Turning Point: भीरतीय क्रिकेट टीम ने 17 साल बाद एक बार फिर से टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है। वर्ल्ड कप जीतने पर देश भर में जश्न का माहौल है। वहीं, इस जीत के कई हीरो रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत के लिए 47 रनों की अहम पारी खेलने वाले ऑलराउंडर अक्षर पटेल तुरुप के पत्ते साबित हुए। अक्षर पटेल ने 4 छक्के और एक चौके की मदद से 47 रनों की अहम पारी खेली।

तुरुप के पत्ते साबित हुए अक्षर पटेल

टी20 विश्व चैंपियन बनने के बाद अक्षर पटेल ने कहा, 'मैं इस मैच को फाइनल की तरह नहीं, बल्कि मेरिट पर खेल रहा था। जब हमने तीन विकेट गंवाए तो मुझे लगा कि मैं नीचे बल्लेबाजी करने जाऊंगा, लेकिन राहुल भाई ने मुझे जल्द पैड पहनने के लिए कहा तो मेरे पास सोचने का बिल्कुल भी वक्त नहीं था। मैं पिछले कुछ सालों में काफी चोटिल हुआ। मैं इस वर्ल्ड कप में जैसा मैं चाहता था, वैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था। मैं देश के लिए कुछ करना चाहता था। अब मैं गर्व महसूस करता हूं कि मैंने सब कुछ सामान्य रखा।'

विराट कोहली की पारी अहम

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा। इसका अंदाजा इसीसे लगाया जा सकता है कि 7 मैच में कोहली ने महज 75 रन बनाए थे। वहीं, फाइनल मैच में विराट कोहली ने 76 रन की अहम पारी खेलते हुए खुद को साबित कर दिया कि उनका बल्ला कभी भी गरज सकता है। यह वजह है कि कोहली फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए।

जीत के हीरो रहे ये खिलाड़ी

खिताबी मुकाबले में एक वक्त में 6 ओवर्स में ही रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव ने विकेट गंवा दिए. हालांकि विराट कोहली ने एक छोर से पारी को संभालते हुए बड़ी पारी खेली। कोहली ने 59 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 76 रनों की पारी खेली।

34 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा चुकी टीम इंडिया पर एक समय में साउथ अफ्रीका की टीम भारी पड़ रही थी। इसके बाद अक्षर पटेल को बल्लेबाजी के भेजने का फैसला टीम मैनेजमेंट के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। अक्षर ने विराट कोहली के साथ 54 गेंदों में 72 रनों की अहम साझेदारी भी की।

सूर्यकुमार यादव ने कैच पकड़कर बदल दिया मैच!

आखिरी ओवर में हार्दिक पंडया को 16 रन बचाने थे और मिलर स्ट्राइक पर थे। मिलर ने इस ओवर में आसमान में गेंद उछाला और सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन फील्डिंग करते हुए ऐसा कैच लपका, कि 1983 वर्ल्ड कप में कपिल देव के कैच की याद दिला दी। इस तरह से हार्दिक पंडया ने भारत को 7 रन से जीत दिलाई और रो ग्राउंड में ही पड़े। फाइनल मुकाबला जीतने पर हार्दिक ने कहा, "मेरे लिए 6 महीने बाद यह खास है। मैंने एक शब्द भी नहीं बोला है। चीजें अनुचित रही हैं, लेकिन मुझे पता था कि एक समय ऐसा आएगा जब मैं चमक सकता हूं।"

19वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने 4 रन दिए

इस खिताबी मुकाबले में अर्शदीप सिंह के 19वें ओवर की बॉलिंग को भी काफी याद किया जाएगा। अर्शदीप ने शुरुआत 2 डॉट बॉल से की, इस ओवर में दक्षिण अफ्रीका काफी दबाव में आ गया। इसका नतीजा यह रहा कि 19वें ओवर में अर्शदीप ने महज 4 रन देकर मैच का रुख ही बदल दिया।

 

ये भी पढ़ें: T20 World Cup Prize Money : टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय टीम को मिले इतने करोड़, ये टीमें भी हुईं मालामाल

ये भी पढ़ें: IND vs SA T20 World Cup: वर्ल्ड कप जीतने पर PM मोदी-CM मोहन यादव समेत इन दिग्गज नेताओं ने दी बधाई

Tags :
AFG vs AUS T20 World Cup 2024Arshdeep SinghAxar PatelHardik PandyaInd Vs SA T20 World cup 2024India Vs South AfricaIndia Won t20 World cupjasprit bumrahSouth AfricaTeam IndiaVirat KohliWorld Cup Hero

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article