मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

IND vs SA T20 Final: टी-20 विश्वकप का फाइनल मुकाबला आज, जानिए पिच रिपोर्ट से लेकर मौसम की अपडेट...

IND vs SA T20 Final: टी-20 विश्वकप 2024 में शनिवार यानी आज खिताबी भिड़ंत देखने को मिलेगी। यह मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच (IND vs SA T20 Final) खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस विश्वकप में अब तक...
07:09 AM Jun 29, 2024 IST | Surya Soni
featuredImage featuredImage

IND vs SA T20 Final: टी-20 विश्वकप 2024 में शनिवार यानी आज खिताबी भिड़ंत देखने को मिलेगी। यह मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच (IND vs SA T20 Final) खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस विश्वकप में अब तक अजेय रही हैं। साउथ अफ्रीका पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। जबकि भारत ने साल 2007 में यह खिताब अपने नाम किया था। उसके बाद टीम इंडिया 2014 में भी फाइनल तक पहुंची थी। दोनों टीमों के बीच यह फाइनल मुकाबला बारबाडोस स्थित ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल पर खेला जाएगा।

कैसा रहेगा आज का मौसम:

इस बार विश्वकप में कई मैच मैच बारिश के चलते रद्द किए जा चुके हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच में भी बारिश की खलल देखने को मिली। अब फाइनल मैच के दिन भी मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट मुताबिक टी-20 विश्वकप के फाइनल यानी 29 जून को बारबाडोस में पूरे दिन बारिश होने की संभावना है। लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है कि मैच के दौरान मौसम साफ होने की उम्मीद है।

बारबाडोस की पिच रिपोर्ट:

टीम इंडिया और अफ्रीका के बीच यह खिताबी जंग बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल पर होगी। करीब 100 साल से ज्यादा पुराने इस मैदान पर कई ऐतिहासिक मुकाबले पहले भी खेले जा चुके हैं। वेस्टइंडीज की पिच अक्सर तेज़ गेंदबाज़ों के लिए काफी मददगार होती है। वेस्टइंडीज के दूसरे मैदान के मुकाबले यहां गेंदबाज़ों के साथ बल्लेबाज़ों के लिए भी काफी मदद है। इस पिच पर रन चेज करना बड़ा मुश्किल साबित होता है।

फाइनल के लिए रहेगा रिज़र्व डे:

बता दें टीम इंडिया और अफ्रीका के बीच होने वाले इस फाइनल मुकाबले के लिए रिज़र्व डे रखा गया है। अगर बारिश के चलते शनिवार को दोनों पारियों में 10-10 ओवर का गेम नहीं होता है तो फिर रविवार को रिज़र्व डे के दिन खेल पूरा होगा। शनिवार को फाइनल मैच के लिए 190 मिनट का अतिरिक्त समय है। अगर बारिश के चलते मैच में फिर भी किसी तरह का व्यवधान हुआ तो फिर रविवार को मैच का परिणाम निकल पाएगा।

ये भी पढ़ें: टी-20 विश्वकप के फाइनल में टीम इंडिया, इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 68 रनों से हराया

Tags :
Barbados Kensington Oval StadiumBarbados Kensington Oval Stadium weatherbarbados weatherbarbados weather 29 june 2024barbados weather forecastbarbados weather forecast todaybarbados weather updateind vs saind vs sa barbados weatherind vs sa finalind vs sa final barbados weather forecastind vs sa t20 final

ट्रेंडिंग खबरें