IND vs SL 1st ODI: भारत-श्रीलंका के बीच पहला मुकाबला टाई, काम नहीं आई रोहित शर्मा की पारी

IND vs SL 1st ODI: टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। कोलंबो में खेले गए पहले वनडे मैच (IND vs SL 1st ODI) में टीम इंडिया और श्रीलंका की...
ind vs sl 1st odi  भारत श्रीलंका के बीच पहला मुकाबला टाई  काम नहीं आई रोहित शर्मा की पारी

IND vs SL 1st ODI: टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। कोलंबो में खेले गए पहले वनडे मैच (IND vs SL 1st ODI) में टीम इंडिया और श्रीलंका की टीम बराबरी पर रही। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला टाई हो गया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका की टीम ने अपने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए थे। जिसके जवाब में टीम इंडिया की पूरी टीम 230 रनों पर ढेर हो गई और यह मुकाबला टाई हो गया।

काम नहीं आई रोहित शर्मा की पारी:

टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला थोड़ा हैरान करने वाला रहा है। टीम इंडिया ने श्रीलंका के 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करते समय धमाकेदार शुरुआत की। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने पुराने अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते नज़र आए। उन्होंने सिर्फ 47 गेंदों पर तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए 58 रनों की पारी खेली। लेकिन अंतिम ओवर्स में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने सारा खेल बिगाड़ दिया। रोहित शर्मा की इस पारी के बावजूद टीम इंडिया को जीत नहीं मिली और मुकाबला टाई पर खत्म हुआ।

बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरी टीम इंडिया:

बता दें श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बांह पर काली पट्टी बांध रखी थी। भारत के पूर्व क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ के निधन पर शोक पर जताते हुए श्रीलंका के खिलाफ अपने एकदिवसीय मैच के दौरान काली पट्टी बांधी। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गायकवाड़ का बुधवार को निधन हो गया था। उनके निधन से पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई थी।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह।

श्रीलंका: पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका (कप्तान), जनिथ लियानागे, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेलालागे, असिथा फर्नांडो, अकीला धनंजय और मोहम्मद शिराज।

यह भी पढ़ें: 

Paris Olympic 2024: जीत के बावजूद लक्ष्य सेन को क्यों फिर खेलना होगा पहले राउंड का बैडमिंटन मैच

Paris Olympic 2024: टोक्यों में टूटा था सपना, अब पेरिस ओलिंपिक में की शानदार वापसी, कौन हैं 'पिस्टल क्वीन' मनु भाकर?

Tags :

.