IND vs SL 2nd ODI: दूसरे वनडे पर भी बारिश का साया, जानिए आज कोलंबो में कैसा रहेगा वेदर
IND vs SL 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच रविवार को कोलंबो में खेला जाना है। कोलंबो (IND vs SL 2nd ODI) के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोनों टीमों की भिड़ंत होगी। इस मैच से पहले क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर है। पहले वनडे की तरह दूसरे वनडे में भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि पहले वनडे में बारिश के बावजूद मैच पूरा हो गया था। लेकिन इस बार इसके आसार कम दिखाई दे रहे हैं।
कोलंबो में कैसा रहेगा आज मौसम:
कोलंबो में मैच के दिन यानी आज भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कोलंबो में सुबह के समय से भी बारिश और तेज़ गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है। जबकि इसके बाद भी पूरे दिनभर बारिश यहां बारिश की 50 प्रतिशत से अधिक संभावना बनी हुई है। ऐसे में अगर मैच के दौरान बारिश हुई तो मैच में खलल पड़नी तय मानी जा रही है। इससे मैच के पूरे 50-50 ओवर के खेल की संभावना काफी कम दिखाई पड़ रही है। अगर आज का मैच बारिश के कारण धूल जाता है तो फिर तीसरा मुकाबला निर्णायक हो जाएगा।
प्रेमदासा स्टेडियम की पिच रिपोर्ट:
बता दें भारत और श्रीलंका के बीच पहला मैच टाई होने से सीरीज में रोमांच आ गया है। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला जाएगा। पहले मैच में इस पिच पर स्पिनर्स को काफी मदद मिली थी। श्रीलंकाई स्पिनर ने अंतिम ओवर्स में मैच का पासा ही पलट दिया था। वनडे मुकाबलों की बात करें तो इस मैदान पर औसत स्कोर 230 रनों का रहता है। ऐसे में यहां स्पिन गेंदबाज़ों के लिए भरपूर मदद रहेगी। जबकि बल्लेबाज़ों को खेलने में काफी परेशानी हो सकती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल , विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रियान पराग, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
श्रीलंका: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, जेफरी वेंडरसे, डुनिथ वेललेज, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो और मोहम्मद शिराज।
यह भी पढ़ें:
Paris Olympic 2024: जीत के बावजूद लक्ष्य सेन को क्यों फिर खेलना होगा पहले राउंड का बैडमिंटन मैच