IND vs SL 3rd ODI: श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की आज बड़ी परीक्षा, भारतीय टीम में ये दो बदलाव संभव!
IND vs SL 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का रोमांच देखने को मिल रहा है। जहां दोनों टीमों के बीच पहला मैच टाई पर खत्म हुआ तो वहीं दूसरे मैच में भारत को मजबूत शुरुआत के बाद 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा। बुधवार को टीम इंडिया के पास सीरीज बचाने का आखिरी मौका है। आज होने वाले सीरीज के आखिरी वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव होने तय माने जा रहे हैं।
केएल राहुल का बाहर होना तय!
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का बाहर होना तय माना जा रहा है। पहले दोनों वनडे मैचों में केएल राहुल को मौका मिला, लेकिन वो टीम के लिए अपना अच्छा प्रदर्शन नहीं दे पाए। पहले वनडे में केएल राहुल ने 43 गेंदों पर 31 रन बना पाए थे। जबकि दूसरे मैच में वो अपना खाता तक नहीं खोल पाए। अब उनकी जगह तीसरे मैच में ऋषभ पंत को जगह मिलना संभव माना जा रहा है।
शिवम दुबे भी होंगे बाहर:
श्रीलंका की टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में शिवम दुबे को शामिल किया गया, लेकिन वो फिलहाल वनडे क्रिकेट के लिए परफेक्ट खिलाड़ी साबित नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में तीसरे और निर्णायक मुकाबले में उनको बाहर होना पड़ सकता है। उनकी जगह टीम में रियान पराग को शामिल किया जा सकता है। वह हाल ही में खेली गई टी20 सीरीज में नजर आए थे।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
श्रीलंका: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियानाज, डुनिथ वेललेज, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, जेफरी वेंडरसे।
यह भी पढ़ें:
Paris Olympics 2024 Day 11: नीरज चोपड़ा का बड़ा कमाल, 89.34 मीटर भाला फेंक बनाई फाइनल में जगह