IND vs ZIM T20 Series: टी-20 क्रिकेट में टीम इंडिया ने किया बड़ा कारनामा, पाकिस्तान के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा...
IND vs ZIM T20 Series: टीम इंडिया ने हाल ही में टी-20 विश्वकप का खिताब दूसरी बार अपने नाम किया। फिलहाल भारत युवा खिलाड़ियों की टीम के साथ जिम्बाब्वे (IND vs ZIM T20 Series) के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज में हिस्सा ले रही है। इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम की हार के बाद काफी किरकिरी हुई थी। लेकिन दूसरे मैच में भारतीय टीम ने चैम्पियन की भांति जबरदस्त वापसी करते हुए जिम्बाब्वे 100 रनों से हराया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
पाकिस्तान के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा...
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है। लेकिन जब बात आती है रिकार्ड्स की तो टीम इंडिया का पलड़ा हमेशा ही भारी रहता है। एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान के एक बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर अपने नाम कर लिया। भारत टी-20 क्रिकेट में 100 रनों से सर्वाधिक मैच (5) जीतने वाली टीम बन गई है। इससे पहले इस रिकॉर्ड पर पाकिस्तान का कब्ज़ा था। पाकिस्तान ने टी-20 क्रिकेट में 100 रनों से 4 मैच अपने नाम किए हैं।
टीम इंडिया की टी-20 में सबसे बड़ी जीत:
भारतीय टीम ने कई मैचों में विपक्षी टीमों को चारों खाने चित्त किया है। अगर टी-20 क्रिकेट में टीम इंडिया की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत की बात करें तो 168 रनों से दर्ज की थी। भारत ने न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को 168 रनों से हराकर इतिहास रचा था। इसके अलावा भारत ने आयरलैंड को 143 रनों से रौंदा था। जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया ने 100 रनों से जीत दर्ज करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
अभिषेक शर्मा का बड़ा धमाका:
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 विश्वकप का खिताब जीतने के साथ ही टी-20 क्रिकेट को अलविदा कद दिया था। इसके बाद टीम इंडिया के लिए बतौर ओपनर चुने गए अभिषेक शर्मा ने दूसरे ही मैच में बड़ा धमाका कर दिखाया। जिंबाब्वे के खिलाफ बतौर ओपनर बल्लेबाज़ी करते हुए अभिषेक ने सिर्फ 46 गेंदों पर 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से करियर का पहला टी-20 शतक ठोक दिया। यह युवा बल्लेबाज़ जिंबाब्वे के खिलाफ टी-20 में शतक लगाने वाला पहला बल्लेबाज़ बन गया।
यह भी पढ़ें : T-20 वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया की जीत के जश्न में डूबा मुंबई, कैप्टन ने सुनाए जीत के रोमांचक किस्से