भारतीय महिला टीम को लगा बड़ा झटका, हरमनप्रीत कौर पहले वनडे से हुई बाहर
IND W vs NZ W: हाल ही में महिला विश्वकप का खिताब अपने नाम करने वाली न्यूज़ीलैंड की टीम गुरूवार से टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज (IND W vs NZ W) में हिस्सा ले रही है। दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीरीज का पहला वनडे खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर मैच की शुरुआत से कुछ देर पहले बाहर हो गई। हरमनप्रीत कौर अनफिट होने की वजह से इस मुकाबले में नहीं खेल रही हैं।
भारतीय महिला टीम को लगा बड़ा झटका:
न्यूज़ीलैंड की टीम को वनडे की मजबूत टीमों में शामिल किया जाता है। इस मैच में टीम इंडिया को उस समय बड़ा झटका लगा जब टॉस के लिए हरमनप्रीत की जगह स्मृति मंधाना आई। तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में टीम इंडिया के लिए दो खिलाड़ियों ने अपने क्रिकेट करियर का आगाज किया है। इसमें साइमा ठाकोर और तेजल हसब्निस का नाम शामिल है।
पहले वनडे मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: स्मृति मंधाना (कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, तेजल हसब्निस, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, साइमा ठाकोर, रेणुका ठाकुर सिंह।
न्यूजीलैंड: सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), लॉरेन डाउन, जेस केर, माउली पेनफोल्ड, ईडन कार्सन।
ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया