मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

IND W vs NZ W: पाकिस्तान की शर्मनाक हार, न्यूज़ीलैंड ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश

IND W vs NZ W: महिला टी-20 विश्वकप में सोमवार को खेले गए मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने जीत दर्ज की। इस मैच में पाकिस्तान की टीम (IND W vs NZ W) सिर्फ 56 रनों पर ढेर हो गई। इसके चलते...
10:24 PM Oct 14, 2024 IST | Akbar Mansuri

IND W vs NZ W: महिला टी-20 विश्वकप में सोमवार को खेले गए मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने जीत दर्ज की। इस मैच में पाकिस्तान की टीम (IND W vs NZ W) सिर्फ 56 रनों पर ढेर हो गई। इसके चलते कीवी टीम ने यह मैच 54 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसके साथ ही टीम इंडिया का महिला टी-20 विश्वकप में यहीं समाप्त हो गया। पाकिस्तान की इस मैच में गेंदबाज़ी शानदार देखने को मिली। लेकिन फील्डिंग और बल्लेबाज़ी ने पाक टीम की लुटिया डुबो दी।

पाकिस्तान की शर्मनाक हार:

इस मैच में पाकिस्तान ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड को 110 रनों पर रोक दिया। इस दौरान पाकिस्तानी फील्डिंग बहुत ही खराब रही। पाक खिलाड़ियों ने इस मैच में कुल आठ कैच छोड़ दिए। इसके चलते कीवी टीम ने अपना स्कोर 100 रनों के पार पहुंचा दिया। लेकिन बल्लेबाज़ी में पाकिस्तान का शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। इस मैच में पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 56 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की दो ही बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा छू पाई।

न्यूज़ीलैंड ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश:

इस विश्वकप में कीवी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। कीवी टीम टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में करीब आठ साल बाद पहुंची है। न्यूज़ीलैंड को अपने चार मैचों में से सिर्फ एक हार का सामना करना पड़ा। पहले ही मैच में भारत के खिलाफ कीवी टीम ने 58 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी।

ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

Tags :
IND W vs NZ Wpak vs nzpak vs nz livepak-w vs nz-wpakistan vs new zealandpakistan vs new zealand livepakistan womenvs new zealand women

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article