मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

AUS A vs IND A Test: भारत-ए 107 रन पर ऑलआउट, ब्रेंडन डोगेट की घातक गेंदबाज़ी

AUS A vs IND A Test: भारतीय टीम को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना हैं। इसको लेकर टीम इंडिया की ए (AUS A vs IND A Test) टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के दौरे...
04:14 PM Oct 31, 2024 IST | Akbar Mansuri

AUS A vs IND A Test: भारतीय टीम को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना हैं। इसको लेकर टीम इंडिया की ए (AUS A vs IND A Test) टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। गुरूवार को ऑस्ट्रेलिया ए और भारत ए के बीच मैच शुरू हुआ है। इसमें टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों का बेहद ख़राब प्रदर्शन देखने को मिला है। ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली भारत-ए की टीम पहली पारी में 107 रन पर ऑलआउट हो गई।

बल्लेबाज़ों ने किया निराश:

बता दें पिछले दो बार से भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा रखा है। इस बार भी टीम इंडिया हैट्रिक लगाना चाहती है। लेकिन पहली ही मैच में भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ों के सामने काफी परेशानी में नजर आए। भारत ए के खिलाफ पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तेज गेंदबाज ब्रेंडन डोगेट की घातक गेंदबाजी की। ब्रेंडन डोगेट ने इस पारी में टीम इंडिया के छह बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

गायकवाड़ नहीं खोल पाए अपना खाता:

इस मैच में भारत ए बल्लेबाज़ों ने पहली पारी में फैंस को काफी निराश किया। टीम के कप्तान गायकवाड़ तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। जबकि रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले अभिमन्यु ईश्वरन भी इस मैच में कुछ ख़ास नहीं कर पाए। देवदत्त पडिक्कल इस पारी में भारत ए के लिए सर्वाधिक 36 रन की पारी खेली।

ब्रेंडन डोगेट ने बटोरी सुर्खियां:

इस मैच ऑस्ट्रेलिया के ब्रेंडन डोगेट ने जबरदस्त गेंदबाज़ी की। उन्होंने भारत ए के बल्लेबाज़ों को क्रीज पर टिकने का समय ही नहीं दिया। एक के बाद एक ब्रेंडन डोगेट ने छह विकेट हासिल किए। घरेलू क्रिकेट में पिछले काफी समय से ब्रेंडन डोगेट अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वो बिग बैश में एडिलेड स्ट्राइकर्स, ब्रिस्बेन हीट और सिडनी थंडर के लिए खेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश पर मंडराया हार का खतरा, अफ्रीका ने 575 रनों पर की पारी घोषित

Tags :
AUS A vs IND A TestAUS A vs IND A Test hindi newsAUS A vs IND A Test newsAustralia ABrendan DoggettBrendan Doggett six WicketIndia AIshan KishanRuturaj Gaikwad

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article