मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच गौतम गंभीर लौटेंगे वापस भारत, सामने आई ये है वजह

Coach Gautam Gambhir: भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में बड़ा धमाका करते हुए जीत दर्ज की। टीम इंडिया की इस जीत से ऑस्ट्रेलिया खेमे में हलचल मची हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया पर्थ के इस मैदान पर इससे पहले कभी...
06:45 PM Nov 26, 2024 IST | Akbar Mansuri

Coach Gautam Gambhir: भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में बड़ा धमाका करते हुए जीत दर्ज की। टीम इंडिया की इस जीत से ऑस्ट्रेलिया खेमे में हलचल मची हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया पर्थ के इस मैदान पर इससे पहले कभी नहीं हारी थी। अब इस सीरीज के बड़ी खबर सामने आ रही हैं, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Coach Gautam Gambhir) वापस भारत लौटेंगे। टीम इंडिया के फैंस इस खबर के सामने आने के बाढ़ हैरान रह गए।

सामने आई ये है वजह:

बता दें पर्थ टेस्ट में जीत के बाद अचानक टीम इंडिया के हेड कोच का वापस देश लौटना हैरानी वाली बात थी। लेकिन इसमें चिंता की कोई बात नहीं हैं, गंभीर किसी पारिवारिक कारण के चलते वापस भारत लौट रहे हैं। हालांकि वो दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम के साथ वापस जुड़ जाएंगे। इस दौरान भारतीय टीम दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। इसको लेकर भारतीय टीम पर्थ से 27 नवंबर को कैनबरा रवाना होगी।

एडिलेड में खेला जाना है दूसरा टेस्ट:

पर्थ टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया का मनोबल काफी बढ़ा हुआ हैं। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच में एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा। यह डे-नाईट टेस्ट मुकाबला होगा। जो 6 से 10 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। गंभीर ने इसकी जानकारी बीसीसीआई को दे दी हैं, वो दूसरे टेस्ट से पहले टीम को जॉइन कर लेंगे। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया जीत के साथ सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाना चाहेगी।

पर्थ में 16 साल बाद जीता भारत:

टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट मैच में फतह कर ली है। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को हराना किसी भी टीम के लिए आसान काम नहीं है। लेकिन भारत ने पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ने पर्थ में 16 साल बाद टेस्ट मैच जीत हासिल की है। इससे पहले साल 2008 में अनिल कुंबले की कप्तानी में भारत ने यहां टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी।

ये भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से दी करारी शिकस्त

Tags :
coach Gautam GambhirGambhir to return IndiaGautam GambhirGautam Gambhir coachGautam Gambhir coach newsIND vs AUSIndia VS Australia

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article