मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक की पदक तालिका में 71वें नंबर पर रहा भारत, 117 सदस्यीय दल ने जीते 6 मेडल

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) का सोमवार को विधिवत रूप से समापत हो गया। खेलों के इस सबसे बड़े महाकुंभ में भारत ने इस बार कुल 6 पदक जीते। इनमें 1 सिल्वर मेडल रहा और 5 ब्रॉन्ज मेडल...
01:03 PM Aug 12, 2024 IST | Manoj Kumar Sharma

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) का सोमवार को विधिवत रूप से समापत हो गया। खेलों के इस सबसे बड़े महाकुंभ में भारत ने इस बार कुल 6 पदक जीते। इनमें 1 सिल्वर मेडल रहा और 5 ब्रॉन्ज मेडल रहे। पदक तालिका में भारत को 71वें स्थान से ही संतोष करना पड़ा। अमेरिका कुल 126 मेडल्स के साथ तालिका में सबसे ऊपर रहा। आइए इस खबर के बार में और अधिक जानते हैं।

मनु भाकर ने खोला था भारत का खाता

भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) ने पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पदकों का खाता खोला था। उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल (10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा) जीता था और ओलंपिक निशानेबाजी पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। इसके बाद 22 वर्षीय भाकर ने सरबजोत सिंह (Sarabjot Singh) के साथ मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में फिर ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था। भाकर को ओलंपिक के एक ही संस्करण में 2 पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनने का गौरव भी हासिल हुआ।

नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल

इसके अलावा स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) ने पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत के पदकों की संख्या तीन तक पहुंचा दी। भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Men's Hockey Team) ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर टोक्यो ओलंपिक की सफलता को फिर दोहरा दिया। इसके बाद नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीतकर देशवासियों को फिर से खुश होने की अवसर दिया। कुश्ती में अमन सेहरावत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता और वह देश के सबसे कम उम्र के ओलंपिक पदक विजेता बन गए।

अंक तालिका में अमेरिका रहा पहले नंबर पर

पेरिस ओलंपिक की पदक तालिका में अमेरिका ने बाजी मारते हुए पहला स्थान हासिल किया। अमेरिका ने कुल 126 पदक अपने नाम किए, इनमें 40 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज मेडल रहे। अमेरिका इकलौता देश रहा जिसने पदकों की संख्या 100 के बाद पहुंचाई। इसी तरह दूसरे नंबर पर चीन रहा जिसने कुल 91 मेडल जीते। चीन ने 40 गोल्ड, 27 सिल्वर और 24 ब्रॉन्ज मेडल जीते। इसके बाद तीसरे नंबर पर जापान रहा जिसने 45 मेडल अपनी झोली में डाले। जापान ने 20 गोल्ड, 12 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफलता पाई।

यह भी पढ़ें: 

Paris Olympics Closing Ceremony: पेरिस ओलंपिक के क्लोजिंग सेरेमनी पर भारतीय ध्वजवाहक बने मनु-श्रीजेश...

Paris Olympics 2024: ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सरबजोत सिंह ने ठुकराई हरियाणा सरकार की नौकरी, ये बड़ी वजह आई सामने

Vivek Sagar Prasad Biography: फटे जूते, टूटी हॉकी स्टिक से की प्रैक्टिस, देश को दिलाया कांस्य पदक तो सरकार ने दिए एक करोड़ रुपए

Tags :
Aman SehrawatIndian Men's Hockey TeamManu BhakerNeeraj Chopraparis olympicsParis olympics 2024Sarabjot Singhswapnil kusaleVinesh Phogatअमन सेहरावतनीरज चोपड़ापेरिस ओलंपिकपेरिस ओलंपिक 2024भारतीय पुरुष हॉकी टीममनु भाकरविनेश फोगाटसरबजोत सिंहस्वप्निल कुसाले

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article