मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुराने चेहरों पर खेला दांव

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई ने शनिवार को टीम इंडिया की घोषणा कर दी। चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए रोहित शर्मा को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है, जबकि उपकप्तान के रूप में...
03:41 PM Jan 18, 2025 IST | Akbar Mansuri

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई ने शनिवार को टीम इंडिया की घोषणा कर दी। चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए रोहित शर्मा को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है, जबकि उपकप्तान के रूप में शुभमन गिल के नाम पर मुहर लगी है। भारतीय टीम के 15 सदस्यीय दल में ज्यादातार पुराने ही नाम शामिल है। ऐसे में बीसीसीआई ने युवाओं के ऊपर एक बार फिर अनुभव पर भरोशा जताया है।

टीम इंडिया का ऐलान:

बता दें शनिवार को बीसीसीआई ने टीम इंडिया की घोषणा कर दी। भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इसकी जानकारी दी। यशस्वी जायसवाल को पहली बार भारतीय वनडे टीम में जगह दी गई है। टीम इंडिया में मोहम्मद शमी की काफी समय के बाद वापसी हुई है। जबकि तेज गेंदबाज मो. सिराज टीम में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाए।

टीम पर भारी दबाव होगा:

पाकिस्तान की मेजबानी होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में इस बार भारत पर काफी दबाव होगा। इससे पहले वनडे विश्वकप जैसा बड़ा टूर्नामेंट भी टीम इंडिया के हाथ से फिसल गया था। उसके बाद से टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की लगातार हार से टीम का मनोबल थोड़ा कम हुआ है। ऐसे में चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर जीत का काफी दबाव होगा।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड:

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव.

ये भी पढ़ें :  श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, जोस हेजलवुड हो सकते हैं बाहर

Tags :
Champions Trophy 2025champions trophy squadICC Champions TrophyICC Champions Trophy 2025india champions trophy squadindia champions trophy squad announcementIndia Squad For ICC Champions Trophy 2025

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article