मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Champions Trophy: तीन तेज गेंदबाज और चार स्पिनर्स.. दुबई में टीम इंडिया का होगा दबदबा

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शनिवार को बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए रोहित शर्मा कप्तान और शुभमन गिल उपकप्तान होंगे। बीसीसीआई ने एक बार फिर युवा खिलाड़ियों पर...
05:09 PM Jan 18, 2025 IST | Akbar Mansuri

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शनिवार को बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए रोहित शर्मा कप्तान और शुभमन गिल उपकप्तान होंगे। बीसीसीआई ने एक बार फिर युवा खिलाड़ियों पर अनुभव को तरहीज देते हुए सीनियर खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा जगह दी गई है।

तीन तेज गेंदबाज और चार स्पिनर्स..

चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी तो बेहद मजबूत नज़र आ रही है। कोहली और रोहित शर्मा के अलावा यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे धाकड़ बल्लेबाज़ टीम में शामिल किये गए हैं। इसके अलावा टीम इंडिया में गेंदबाज़ी के लिए तीन तेज गेंदबाज और चार स्पिनर्स को टीम में शामिल किया गया हैं। बता दें इसके पीछे की वजह दुबई में होने वाले मैचों को ध्यान में रखते हुए स्पिन-ओरिएंटेड अटैक पर जोर दिया।

दुबई में टीम इंडिया का होगा दबदबा:

दुबई की पिच को काफी स्लो माना जाता हैं। यहां स्पिनर्स को काफी मदद मिलती हैं। ऐसे में अब टीम इंडिया में बुमराह और शमी की टीम में वापसी हो गई हैं। दोनों की जोड़ी एक बार फिर एक साथ गेंदबाज़ी करते नज़र आएंगे। इसके अलावा चार स्पिनर्स को टीम में जगह मिली हैं। दुबई की पिच पर स्पिनर्स के लिए जो मदद हैं उसको देखते हुए बीसीसीआई ने एक साथ इतने स्पिनर्स को टीम में शामिल किया हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड:

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव.

ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुराने चेहरों पर खेला दांव

Tags :
CT 2025 squadCT 2025 squadsICC Champions Trophy 2025ICC Champions Trophy 2025 newsICC Champions Trophy 2025 squadsICC Champions Trophy 2025 updatesIndia ICC CT 2025India National Cricket TeamIndia Squad for Champions TrophyIndia Squad updates

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article