भारत के गेंदबाज़ों का जबरदस्त प्रदर्शन, ऑस्ट्रेलिया की टीम हुई 264 रनों पर ढेर
चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में एक बार फिर से ट्रेविस हेड आक्रामक रुख अख्तियार कर रहे थे, लेकिन इससे पहले कि वे और रन बना पाते वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 264 रनों पर ढेर हो गई। भारत को इस मैच में जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य मिला है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम हुई 264 रनों पर ढेर
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.3 ओवर में 264 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 4 चौका और 1 छक्का लगाया। उनके अलावा ट्रैविस हेड ने 33 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए। वहीं एलेक्स कैरी ने 57 गेंदों में 61 रन की पारी खेली। गेंदबाजी की बात करें तो भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वहीं वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
स्मिथ ने खेली कप्तानी पारी
ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही थी। जब कूपर कोनोली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद ट्रेविस हेड ने तेजी के साथ रन बनाए, लेकिन वह 39 रनों पर वरुण चक्रवर्ती गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने अर्धशतक लगाया और वह 73 रन बनाकर आउट हुए। एलेक्स कैरी ने भी 61 रनों की पारी खेली। इन प्लेयर्स की वजह से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 264 रन बनाने में सफल रही।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
ऑस्ट्रेलिया: कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, तनवीर सांघा