IND vs BAN 1st Test: चेन्नई टेस्ट में भारत ने बनाई पकड़ मजबूत, दूसरे दिन के खेल समाप्ति तक 308 रनों की हुई बढ़त
IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने दूसरे ही दिन अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। फिलहाल दूसरे दिन के खेल समाप्ति तक भारत ने दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान 81 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया के पास अब तक कुल बढ़त 308 रनों की हुई हैं। दूसरे दिन के खेल के अंत में क्रीज पर शुभमन गिल और ऋषभ पंत मौजूद रहे। बांग्लादेश की टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा है।
रोहित-कोहली दूसरी पारी में भी नाकाम:
इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों पारियों में नाकाम साबित हुए। कप्तान रोहित शर्मा तो दूसरी पारी में 5 रन ही बना पाए। जबकि विराट कोहली ने 17 रन बनाए। इनके अलावा पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल दूसरी पारी में सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। फिलहाल शुभमन गिल 33 रनों पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। उनके साथ पंत 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
रोहित शर्मा हुए जमकर ट्रोल:
इस टेस्ट की दोनों पारियों में कप्तान रोहित शर्मा दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया। बता दें चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा ने छह रन बनाए थे, दूसरी पारी में उनसे टीम को बड़ी उम्मीद थी। लेकिन वो सिर्फ पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए। फैंस को उनके आउट होने पर काफी निराशा हुई। उनके अलावा विराट कोहली भी इस टेस्ट मैच में कुछ बड़ा स्कोर नहीं बना पाए।
बांग्लादेश पहली पारी में 149 रनों पर ढेर:
चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया अब ड्राइवर सीट पर आ गई है। जबकि बांग्लादेश की टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा है। मेहमान टीम के बल्लेबाज़ों की बेहद ख़राब बल्लेबाज़ी परफॉर्मेंस देखने को मिली। बांग्लादेश के पांच बल्लेबाज़ तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। बांग्लादेश की पूरी टीम पहली पारी में 149 रनों पर सिमट गई।
ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने जो रूट को पीछे छोड़ा, बनाया ये ख़ास रिकॉर्ड...