मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

कानपुर टेस्ट में मैदान गीला होने के कारण तीसरे दिन भी नहीं हुआ खेल, ड्रॉ की तरफ बढ़ा मुकाबला

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क में दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में बारिश के कारण (IND vs BAN:) पहले तीन दिन में सिर्फ 35 ओवर का खेल पूरा...
03:59 PM Sep 29, 2024 IST | Akbar Mansuri

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क में दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में बारिश के कारण (IND vs BAN:) पहले तीन दिन में सिर्फ 35 ओवर का खेल पूरा हो पाया है। यह भी पहले ही दिन फेंके गए थे, उसके बाद से लगातार दो दिन का खेल बिना गेंद फेंके रहा है। टेस्ट मैच की शुरुआत से ही मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई थी। लेकिन तीन दिन में सिर्फ 2-3 घंटे का ही खेल हो पाया। उसके बाद से लगातार बारिश का दौर जारी है।

तीसरे दिन भी नहीं फेंकी गई एक गेंद:

कानपुर में टेस्ट के तीसरे दिन सुबह भी बारिश हुई है। जिसके चलते मैदान गीला हो गया। मैदान पर कई जगह पानी भरा हुआ था। तीसरे दिन हालांकि मैच के समय बारिश नहीं होने से खेल होने की उम्मीद जगी थी। लेकिन मैदान गीला होने के कारण मैच शुरू नहीं हो पाया है। ग्राउंड्समैन लगातार मैदान को सूखाने के लिए प्रयास कर रहे थे। लेकिन उसके बाद भी मैदान पर परिस्थिति खेल के अनुरूप नहीं हुई। जिसके चलते मैच को तीसरे दिन भी रद्द करना पड़ा।

दो बार निरीक्षण करने पहुंचे अंपायर:

कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन भी बारिश ने मैच में बाधा पहुंचाई। मैदान गीला होने के कारण एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी। पहले 10 बजे अंपायर ने मैदान का निरीक्षण किया था। उसके बाद फिर 12 बजे अंपायर्स निरीक्षण करने पहुंचे और फिर मैच को तीसरे दिन भी रद्द करने का फैसला लिया गया। बता दें टेस्ट के तीसरे दिन मौसम विभाग ने कानपुर में 30 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई है।

तो फिर ड्रॉ हो जाएगा कानपुर टेस्ट:

कानपुर टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। बांग्लादेश की टीम ने पहली पारी में तीन विकेट पर 107 रन बना लिए हैं। लेकिन उसके बाद से मैच बारिश के कारण शुरू ही नहीं हो पाया है। अब सिर्फ दो दिन का खेल बाकी है, जबकि दोनों टीमों की दो-दो पारियां खेली जानी बाकी है। इसको देखते हुए कहा जा सकता है कि यह टेस्ट मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान ने एकदिवसीय क्रिकेट में रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को वनडे में लगातार दूसरी बार दी मात

Tags :
BAN Vs INDbangladesh vs indiaGreen Park StadiumInd Vs Banind vs ban kanpur testIndia Vs Bangladesh

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article